रितेश पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर रितेश पांडे एक बार फिर अपने नए गाने के साथ फैंस का दिल जीतने आ गए हैं। उनका नया गाना ‘गोरी लंदन के’ 19 जून को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही इस गाने को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह गाना रितेश पांडे की 2024 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘सनम मेरे हमराज’ का हिस्सा है। यह एक मस्ती और रोमांस से भरपूर गाना है, जिसमें रितेश पांडे के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस खुशबू तिवारी केटी भी दिखाई दे रही हैं और खुशबू भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा हैं और उन्होंने रितेश के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई है।
रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना रिलीज
हालांकि, सामने आए गाने ‘गोरी लंदन के’ की बात करें तो इसे खुद रितेश पांडे और खुशबू तिवारी केटी ने मिलकर गाया है। इसके बोल सत्या सावरकर ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है। गाने का म्यूजिक ऐसा है कि सुनते ही झूमने का मन करता है। खासकर इसकी बीट्स और मस्तीभरे बोल दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।
गाने का पोस्टर रत्नाकर कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था, जिसमें रितेश और खुशबू की जोड़ी नजर आ रही है। कैप्शन में लिखा गया, “गोरी लंदन के फुल वीडियो सॉन्ग 19 जून को आ रहा है।” इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस गाने के लिए काफी एक्साइटेड थे और अब रिलीज होने के बाद उनकी उम्मीदों पर यह खरा उतरा है।
ये भी पढ़ें- ‘मोटापा छुपाना कोई इनसे सीखे…’, सोनाक्षी सिन्हा के लुक को देख यूजर्स ने फिर से किया ट्रोल, वीडियो वायरल
इस गाने में मचाया था धमाल
रितेश पांडे इससे पहले भी कई हिट भोजपुरी गाने दे चुके हैं, जिनमें ‘Hello Kaun’ उनका सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना है। इस गाने ने यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ व्यूज हासिल किए थे।
फिलहाल, ‘गोरी लंदन के’ रितेश पांडे की लिस्ट में एक और धमाकेदार हिट बन चुका है। गाने की लोकेशन, कोरियोग्राफी और दोनों कलाकारों की एनर्जी इसे और भी खास बना रही है। आने वाले समय में फिल्म ‘सनम मेरे हमराज’ के और भी गाने रिलीज किए जाएंगे, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।