रितेश देशमुख से जाह्नवी कपूर तक अहमदबाद प्लेन क्रैश पर जताया दुख
12 जून 2025 गुरुवार को अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की दुखद घटना हुई। खबर के मुताबिक प्लेन एयर इंडिया का विमान बताया जा रहा है। दुर्घटना के वक्त प्लेन में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। गुजरात के अहमदाबाद में हुए इस हादसे को लेकर देशभर में लोग दुख व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इस हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दुख जताया है, जाह्नवी कपूर से लेकर परिणीति चोपड़ा, सोनू सूद से लेकर रितेश देशमुख तक इस हादसे पर दुख जताते हुए नजर आए हैं।
परिणीति चोपड़ा ने अपने एक हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अहमदाबाद हादसे में पीड़ित लोगों के परिवारों के लिए हौसले की कामना की है। उन्होंने लिखा है कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना के शिकार लोगों के परिवार के सदस्यों के दर्द की कल्पना नहीं की जा सकती। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह इस दुख की घड़ी में उन्हें शक्ति प्रदान करें।
Can’t imagine the pain of the family members of the ill fated Air India flight today. Praying for God to give them strength during this time. 🙏
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) June 12, 2025
जाह्नवी कपूर ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर पर इस हादसे को लेकर पोस्ट शेयर की है और लिखा है कि वह इस दुर्घटना की खबर सुनने के बाद से दुखी हैं। उन्होंने कहा है कि इस दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वह हताहत हुए लोगों और दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ितों के परिवार के लिए दुआ करती हैं।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के बाद संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से कटा अल्लू अर्जुन का पत्ता, जानें वजह
दिशा पाटनी ने भी अहमदाबाद में हुई दुर्घटना के बारे में लिखा कि खबर सुनकर दिल टूट गया, मुझे उम्मीद है कि कुछ लोग जीवित बचे होंगे। उन्हें समय पर मदद मिल जाएगी। इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं और पीड़ित के परिवारों के लिए साहस की दुआ करती हूं।
Heartbreaking to hear about the plane crash in Ahmedabad.
Holding on to hope that there are survivors and that help reaches them in time.
Prayers for all the lives affected — may those lost rest in peace, and may their families find courage to face this tragedy. 🙏— Disha Patani (@DishPatani) June 12, 2025
रितेश देशमुख ने भी अपने एक हैंडल पर लिखा कि वह हादसे की वजह से सदमे में हैं, मेरी संवेदना पीड़ितों के परिवार के साथ है। मैं इस कठिन समय में उनके लिए प्रार्थना करता हूं।
Absolutely heartbroken and in shock after hearing about the tragic plane crash in Ahmedabad. My heart goes out to all the passengers, their families, and everyone affected on the ground. Holding them all in my thoughts and prayers during this incredibly difficult time.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 12, 2025
सोनू सूद ने भी हादसे पर दुख जताते हुए लिखा लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए प्रार्थना।
Prayers for Air India flight that crashed in Ahmedabad after take off to London. 💔
— sonu sood (@SonuSood) June 12, 2025
न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया। खबर यह है कि फ्लाइट ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे। जिनमें से 230 यात्री और 12 फ्लाइट के क्रू मेंबर बताई जा रहे हैं। इस हादसे में कितने लोग बच पाए हैं? इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। प्लेन क्रैश के बाद इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत की आशंका व्यक्त की गई है।