राइज एंड फॉल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhanashree Verma Controversy: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ हर दिन धमाल मचा रहा है। ऐसे में शो का पहला एलिमिनेशन हो चुका है और पहला कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने वाला नाम नूरिन शा रहा। शो से विदाई के पहले नूरिन ने विवादित टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट और अभिनेत्री धनश्री वर्मा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि धनश्री अपने गेम में विक्टिम कार्ड और महिला कार्ड खेल रही हैं।
इस बार ‘राइज एंड फॉल’ में नूरिन शा के अलावा आकृति, संगीता और आरुष नामांकित थे। दर्शकों की वोटिंग ने आरुष को सुरक्षित बना दिया। बाकी तीन कंटेस्टेंट्स का भविष्य निर्णायक रूप से रूलर्स के हाथ में था। वोटिंग प्रक्रिया के दौरान हर एक रूलर ने नूरिन के खिलाफ वोट किया, जिससे उनका शो से बाहर जाना निश्चित हो गया।
नूरिन शा ने शो से बाहर जाते समय कहा, “सच कहूं तो धनश्री, मैं तुम्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती। मुझे ऐसा लगता है कि तुम सिर्फ विक्टिम कार्ड खेल रही हो। ये हम पहले भी लोगों से सुनते रहे हैं। अब गेम में आकर मैं आपको साफ-साफ बता रही हूं।” इस बयान ने पूरे शो में हलचल मचा दी।
इसके बाद बाकी कंटेस्टेंट्स ने कानाफूसी करते हुए नूरिन को गरिमा के साथ बाहर जाने की सलाह दी। नूरिन के जाने के बाद शो में नए-नए धमाकेदार ट्विस्ट और मोड़ आने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, धनश्री वर्मा ने अभी तक नूरीन के बयान का कोई जवाब नहीं दिया, जिसे फैंस बेसब्री से देख रहे हैं।
ये बी पढ़ें- अशोक पंडित का एशिया कप 2025 मैच पर विवादित बयान, भारत-पाकिस्तान मुकाबले को रद्द करने की अपील
‘राइज एंड फॉल’ का फॉर्मेट वर्कर्स और रूलर्स में बंटा हुआ है। अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगाट, अनाया बांगर, आरुष भोला, और आकृति नेगी वर्कर्स की भूमिका में संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, आहना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल, और पवन सिंह रूलर्स की भूमिका में पेंटहाउस का मजा ले रहे हैं। इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं, जो अपनी बेबाक और विवादित राय के लिए जाने जाते हैं। बता दें, यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे स्ट्रीम हो रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)