मनीषा रानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rise and Fall Wildcard Entry Manisha Rani: अशनीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इस समय दर्शकों के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इस शो की हर अपडेट के लिए उत्साहित रहते हैं। यह शो अन्य रियलिटी शोज से अलग है, जिसकी वजह से लोग इसे लगातार देखना पसंद कर रहे हैं। शो में बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया के बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं और इसी वजह से इसका ग्लैमर और बढ़ गया है।
दरअसल, शो की सबसे बड़ी खासियत रही पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, जिसने गेम का रुख पूरी तरह बदल दिया। इस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को ऐसे पावर दी गई कि वो झटके में पूरे खेल की दिशा बदल सकती थी।
इस बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा रानी ने कदम रखा है। मनीषा ने शो में पवन सिंह की जगह ली और एंट्री होते ही मेकर्स ने उन्हें एक पावर दी कि वह किसी एक कंटेस्टेंट को पेंट हाउस में ‘राइज’ और किसी एक को बेसमेंट में ‘फॉल’ भेज सकती हैं।
खबरों के अनुसार, मनीषा ने आरुष भोला को पेंट हाउस में राइज किया और धनश्री वर्मा को बेसमेंट में फॉल कर दिया। इस फैसले के बाद मनीषा खुद को पेंट हाउस में स्थान मिला और वह गेम की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनकर उभरीं। उनके इस निर्णय ने अन्य कंटेस्टेंट्स की रणनीति पूरी तरह से ध्वस्त कर दी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मनीषा रानी इस गेम में अपनी पकड़ बनाए रख पाएंगी या नहीं। मनीषा पहले भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं, इसलिए उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें गेम में लंबा खेलते हुए देखना रोमांचक रहेगा।
ये भी पढ़ें- Raja Saab: प्रभास की द राजा साब के ट्रेलर ने मचाई सनसनी, बोमन ईरानी ने उड़ाया होश
शो में अब तक कई सेलेब्स नजर आ चुके हैं, जिनमें अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल, आदित्य नारायण, किकू शारदा और कुब्रा सैत शामिल हैं। मेकर्स के साथ-साथ, शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर भी कंटेस्टेंट्स की रणनीति पर नजर रखते हैं। अशनीर का गुस्सा अक्सर कंटेस्टेंट्स पर फूटता है, लेकिन वह उन्हें सही दिशा भी दिखाते हैं। फिलहाल मनीषा रानी की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने ‘राइज एंड फॉल’ को और अधिक रोमांचक और अनप्रेडिक्टेबल बना दिया है। फैंस अब बेसब्री से देख रहे हैं कि अगले हफ्ते गेम में क्या बदलाव आते हैं और कौन सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनेगा।