माफी की हकदार हैं रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह केस में क्लोजर पर बोले फैंस
Rhea Chakraborty Deserves Apology: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम सुर्खियों में रहा। रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे, जिसकी जांच भी हुई, लेकिन इन सबके बीच मीडिया में रिया चक्रवर्ती एक नकारात्मक छवि बनती चली गई। जेल से बाहर आने के बाद खुद रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें इस केस में नाम आने के बाद किस तरह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट सुशांत सिंह डेथ केस में सामने आ गई है। इसमें रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गया है, तो अब रिया चक्रवर्ती के फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं और सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती को नेशनल विलन बनाए जाने को लेकर माफी मांगने की अपील की जा रही है।
ट्विटर पर डॉक्टर गिरिजा शेतकर नाम की एक यूजर ने अपनी पोस्ट रिया चक्रवर्ती को लेकर साझा की है और लिखा है कि रिया चक्रवर्ती को प्रताड़ित किया गया, आखिरकार अब उन्हें न्याय मिला है, तो वहीं मोहित चौहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि हम एक देश के तौर पर प्रिया चक्रवर्ती से माफी मांगते हैं, इसके साथ ही उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर हुई कवरेज की तस्वीरें साझा की है। मीडिया के लोगों पर जमकर गुस्सा निकाला जा रहा है, यूजर्स का इशारा इस तरफ है कि मीडिया को रिया चक्रवर्ती से माफी मांगनी चाहिए, जिसने उनके नाम पर अच्छी खासी टीआरपी वसूल की थी।
ये भी पढ़ें- दंगल फिल्म के लिए लिखे गए थे 5 क्लाइमैक्स, क्योंकि सभी जानते थे क्या होगा अंत
शनिवार को सीबीआई की तरफ से जारी की गई क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दी गई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध मे सीबीआई की जांच समाप्त हुई। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश माने शिंदे ने कहा कि सीबीआई ने अब इस मामले को बंद कर दिया है। सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में झूठी कहानी पूरी तरह से अनुचित थी। निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने पेश किया गया। परेड कराई गई मुझे उम्मीद है कि अब इस तरह का मामला नहीं दोहराया जाएगा।