रेणुका शहाणे के घर आया था प्रोड्यूसर: 'आप मेरी ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगी और हम साथ रहेंगे...', ऑफर सुन उड़े होश
Renuka Shahane Shocking Revelation: फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ फेम एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने अपने लंबे करियर में कई फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज में अभिनय का जादू चलाया है। हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों का एक बेहद चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है। रेणुका ने बताया कि कैसे एक शादीशुदा प्रोड्यूसर (Married Producer) ने उनके घर आकर उन्हें एक अजीबोगरीब प्रस्ताव दिया था, जिसे सुनकर वह और उनकी मां दोनों हैरान रह गई थीं।
रेणुका शहाणे ने ‘जूम’ (Zoom) को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना को याद करते हुए बताया, “एक प्रोड्यूसर आए थे बहुत साल पहले। और वो मेरे घर पर आए थे मुझसे मिलने। और उन्होंने मुझे एक प्रोपोजीशन ही कर दिया।” एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर के ऑफर को विस्तार से बताया, “मैं मैरिड हूं लेकिन आप मेरी ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगी। कुछ साड़ी के प्रोड्यूसर थे और कैम्पेन हो गया और मैं आपको इतना स्टाइपेन्ड दूंगा हर महीने और हम साथ रहेंगे… ऐसा कुछ कहा।” रेणुका ने बताया कि वह और उनकी मां एक-दूसरे को हैरानी से देख रहे थे। रेणुका ने इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद वह प्रोड्यूसर कहीं और चला गया।
रेणुका शहाणे ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें एक साड़ी ब्रांड के कैंपेन के लिए साइन करने के बहाने उनके घर पर मुलाकात की थी। लेकिन, बातचीत के दौरान प्रोड्यूसर ने साफ तौर पर उन्हें ब्रांड एम्बेस्डर बनने और साथ में हर महीने स्टाइपेन्ड (Stipend) देने का ऑफर दिया, जिसके बदले में उसने साथ रहने जैसी बात कही। रेणुका और उनकी मां, दोनों के लिए यह प्रस्ताव बिल्कुल अप्रत्याशित और शॉकिंग था। यह घटना दिखाती है कि कैसे इंडस्ट्री में काम के नाम पर महिला कलाकारों को अनैतिक प्रस्ताव दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें- गंजे हो गए थे सलमान खान! 5-6 बार करवा चुके हैं हेयर ट्रांसप्लांट, डर्मेटोलॉजिस्ट का दावा
रेणुका शहाणे ने तुरंत ही उस प्रोड्यूसर के ऑफर को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उसके बाद क्या होता, वो ज्यादा जरूरी है। इस घटना के बाद वो कैम्पेन मैं ही नहीं करना चाहती थीं और वो आदमी कैम्पेन कहीं और लेके गया होगा लेकिन बात आई गई।” रेणुका ने अपनी साफगोई और ईमानदारी के कारण ऐसे प्रस्तावों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने हमेशा अपनी प्रतिभा और शर्तों पर काम करने को प्राथमिकता दी, जिससे उनका सम्मान इंडस्ट्री में बरकरार रहा।
रेणुका ने आगे बताया कि इस तरह की घटनाओं का महिलाओं के करियर और मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर होता है। उनके मुताबिक, इस तरह के प्रस्तावों को ठुकराने वाली महिलाओं को इंडस्ट्री में और भी तरह से परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा, “या तो आपको निकाला जाता है या तो फिर इकट्ठा होकर आपको फिर और भी ट्रबल करते हैं। आपको पैसे नहीं मिलते अगर आप निकल जाओ।” उन्होंने इस क्लब कल्चर की ओर इशारा किया, जो साथ आता है और पीड़ित को और ‘विक्टमाइज’ करने की कोशिश करता है।