रेमो डिसूजा की पत्नी ने कोरियोग्राफर को आए मेल का बताया सच (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड में हाल ही में खबर आई एक खबर ने काफी तुल पड़ ली है। कहा जा रहा पाकिस्तान से एक हिंदू शख्स ने जाने-माने सेलेब्स कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद, इन सेलेब्स के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, अब रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कुछ अहम खुलासे किए हैं।
लिजेल ने मीडिया में फैल रही रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी खबर झूठी है। उन्होंने साफ तौर पर बताया कि रेमो को किसी भी प्रकार की जान से मारने की धमकी नहीं मिली है। दरअसल, रेमो को कुछ स्पैम ईमेल मिले थे, जिन्हें लेकर यह सारी अफवाहें फैलीं। लिजेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “नहीं, यह झूठ है, ऐसा कुछ नहीं है। हमें कंपनी की ईमेल आईडी पर स्पैम ईमेल मिले थे, जिसके बारे में हमने पुलिस को सूचना दी है। साइबर डिपार्टमेंट इसकी जांच कर रहा है और उन्हें भी लगता है कि यह केवल स्पैम है।”
लिजेल ने इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कहा, “यह चिंता की कोई बात नहीं है, और अगर कुछ है तो पुलिस इस पर गौर करेगी। मुझे नहीं पता कि मीडिया ने इसे मौत की धमकी से क्यों जोड़ा। हो सकता है मीडिया ने कुछ और बातों को जोड़कर गलत अर्थ निकाला हो।”
इसके अलावा उन्होंने कहा, “ये केवल कुछ स्पैम ईमेल हैं जो चारों ओर घूम रहे हैं और यह केवल एक नहीं, बल्कि कई लोगों को भेजे गए हैं। मुझे लगता है कि इसका गलत तरीके से विश्लेषण किया गया है।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके पहले, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान से भेजे गए इन धमकी भरे ईमेल्स में एक शख्स, जिसका नाम ‘विष्णु’ बताया जा रहा था, ने सेलेब्स को धमकियां दी थीं और यह दावा किया था कि वह उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। इस ईमेल में यह भी चेतावनी दी गई थी कि अगर आठ घंटे के भीतर जवाब नहीं मिला, तो इसके “खतरनाक परिणाम” हो सकते हैं।