सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में रेखा की रॉयल एंट्री
मुंबई: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग 19 जून को मुंबई में रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शामिल हुए। जहां शाहरुख खान, सलमान खान, विक्की कौशल जैसे सुपरस्टार्स ने चार चांद लगाए, वहीं रेखा की मौजूदगी ने माहौल को और भी रॉयल बना दिया। रेखा ने एक बार फिर साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।
रेखा ने डबल शेड की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी, मांग में सिंदूर, डार्क लिपस्टिक और ट्रेडिशनल लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने साड़ी के पल्लू से सिर को ढक रखा था और आमिर खान के साथ रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए। आमिर और रेखा दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी और दोनों ही कैमरे के सामने मस्ती भरे मूड में नजर आए। सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।
रेखा और आमिर खान की वायरल हो रही फोटोज पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि रेखा जी जैसी कोई नहीं, वो सच में एवरग्रीन ब्यूटी हैं। वहीं, कई यूजर्स ने उनके लुक की तारीफ करते हुए लिखा कि रेखा जहां होती हैं, माहौल खास हो जाता है। रेखा ने विक्की कौशल के साथ भी फोटो क्लिक करवाईं और रेड कार्पेट पर खूब पॉज दिए।
ये भी पढ़ें- सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर भड़के सलमान खान, बोले- एक तो मैं इंटरव्यू दे रहा हूं…
बात करें फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की, तो ये 2007 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूज़ा भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘कैंपियोन्स’ की रीमेक है, जिसमें एक बास्केटबॉल कोच को दिव्यांग बच्चों की टीम को टूर्नामेंट के लिए ट्रेंड करना होता है। फिल्म 20 जून से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।