रवि किशन की विदेश वाली तस्वीर पर भड़के यूजर्स
मुंबई: रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई। इस समय वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर राजनीति में अपना योगदान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से वह बीजेपी की तरफ से सांसद हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय महाकुंभ चल रहा है और उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह विदेश में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यूजर्स ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं इस विषय पर क्या चर्चा हो रही है।
रवि किशन अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, उनका बयान चर्चा में आ जाता है। सोशल मीडिया पर वह बेहद एक्टिव रहते हैं और उनकी एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, खुद उन्होंने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। चंद घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रवि किशन विदेश में अपना वक्त बिताते हुए नजर आ रहे हैं। रवि किशन का यह अंदाज सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया है। उन्होंने सीधे उनसे सवाल कर लिया है कि देश में महाकुंभ चल रहा है और आप विदेश में घूम रहे हैं।
ये भी पढ़ें- फर्स्ट मंडे टेस्ट में फेल हुई सोनू सूद की ‘फतेह’ और राम चरण की ‘गेम चेंजर’…
रवि किशन ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की है वह भले ही विदेश की हो, लेकिन उससे यह पता नहीं चल रहा है कि वह इस समय विदेश में है या फिर देश में मौजूद हैं। उनकी यह पुरानी तस्वीर है या फिर मौजूदा तस्वीर है। इस बारे में कोई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट से पता नहीं चल रही है। रवि किशन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, गुड डे। पोस्ट में आप देख सकते हैं, लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। कुछ यूजर्स में उनकी तारीफ की है और उनके लुक को किलर लुक बताया है। तो वहीं कुछ उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनसे यह सवाल पूछा है कि देश में महाकुंभ चल रहा है और वह विदेश घूम रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह तस्वीर कब की है यह पता नहीं, लेकिन इस तस्वीर की वजह से रवि किशन सुर्खियों में आ गए हैं।