पीएम मोदी ने रवि किशन से कहा था, ये सब बंद करो
Ravi Kishan Talks About PM Modi: भोजपुरी एक्टर रवि किशन अपनी फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज होने वाली है। वहीं कुछ दिनों पहले उन्हें संसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्म और राजनीति वह दोनों की अलग-अलग वजहों से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई थी, तो वह सम्मान के लिए उनका पैर छूना चाहते थे, लेकिन मोदी ने ऐसा करने से उन्हें रोक दिया और बोले- भारत झुकेगा नहीं।
रवि किशन ने राज शमानी के साथ बातचीत के दौरान बताया कि जब वह पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी। उनके केबिन में आशीर्वाद लेने गए थे। रवि किशन ने बताया कि मुझे देखकर वह बोले तुम्हारे महादेव कैसे हैं? यह सवाल सुनकर रवि किशन चौंक पड़े, क्योंकि बहुत कम ही लोग इस तरह का सवाल पूछते हैं। रवि किशन ने आगे बताया कि जब वो उनका पैर छूने आगे बढ़े तो उन्होंने रवि किशन को रोक दिया और कहा कि भारत झुकेगा नहीं।
ये भी पढ़ें- मृणाल ठाकुर, अदिवी शेष हुए चोटिल, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
ये सब बंद करो
बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया कि वह बहुत कम लोगों के पैर छूते हैं, अपने पिता के अलावा वह जल्दी किसी का पैर नहीं छूते हैं, लेकिन जब प्रधानमंत्री मेरे सामने थे, तो मेरे मन में आया कि सम्मान के तौर पर इनका पैर छूना आवश्यक है और जब मैं उनका पैर छूने का प्रयास किया तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा, भारत झुकेगा नहीं। उन्होंने कहा यह सब करना बंद करो। रवि किशन की यह बात सुनकर यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर में सभी सांसद समकक्ष हैं। ऐसे में वह किसी को बड़ा या छोटा नहीं समझते।
ये भी पढ़ें- ‘मैं आपसे बड़ा हूं’, जब अनिल कपूर ने बिग बी के कदमों में झुककर जताया सम्मान
रवि किशन एक बहुमुखी अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर अपनी पहचान बनाई है। वह एक सफल अभिनेता और सक्रिय राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बनाई है। रवि किशन की प्रतिभा और उनकी सक्रियता ने उन्हें एक सफल अभिनेता और राजनीतिज्ञ बना दिया है।