रवि किशन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन को आज हर कोई जानता है। वह अक्सर हर राष्ट्रीय मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है और वे इस घटना से काफी आक्रोशित हैं।
दरअसल, भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रवि किशन ने जमकर सराहना की है। अब इस ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद उन्होंने आतंकवाद और भारत की सुरक्षा नीतियों को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है।
रवि किशन ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा, “भारत एक शांति प्रिय देश है लेकिन अगर उसे उकसाया जाए तो वह पीछे नहीं हटता। हमारी आर्म्ड फोर्सेस हर परिस्थिति में मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। ऑपरेशन सिंदूर इसका बेहतरीन उदाहरण है कि जब बात देश की सुरक्षा की आती है, तो हम एकजुट होकर हर चुनौती का सामना करते हैं।”
उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि “अगर पाकिस्तान कोई आतंकवादी गतिविधि करता है या भारत को उकसाने की कोशिश करता है, तो भारत बिल्कुल भी चुप नहीं बैठेगा। हम जवाब देना जानते हैं, और वो भी करारा।”
ये भी पढेंं- युजवेंद्र चहल संग लिंकअप की खबरों के बीच महवश ने बयां की दिल की बात, क्रिकेटर को बताया सबसे केयरिंग पर्सन
अभिनेता का अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अगर रवि किशन के फिल्मी करियर की बात करें, तो अभिनेता ने खुद खुलासा किया कि वे जल्द ही ‘धमाल 4’ में अजय देवगन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 2026 की ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफ़री, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेन्द्र लिमये और विजय पाटकर भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
आपको बता दें, धमाल फ्रेंचाइज़ी की यह चौथी फिल्म होगी और इससे पहले साल 2007 में पहली ‘धमाल’ आई थी, जिसके बाद ‘डबल धमाल’ और ‘टोटल धमाल’ ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब एक बार फिर से दर्शकों को 2026 की ईद पर कॉमेडी का जबरदस्त डोज मिलने वाला है। राजनीति और सिनेमा दोनों में सक्रिय रवि किशन की दमदार मौजूदगी हर मंच पर नजर आ रही है। सिर्फ इतना ही, लोग उन्हें पसंद भी खूब कर रहे हैं।