पीएम मोदी के साथ गोरखपुर सांसद रवि किशन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
गोरखपुर: भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दे दिया है। भारतीय वायु सेना ने 7 मई रात करीब एक बजे पाकिस्तान के समर्थन से चलने वाले 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी करके उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। भारत सरकार के इस कदम की पूरे देश में सराहना हो रही है, आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सरकार के इस फैसले में उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं और इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इसी बीच गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान को अपने तेवर दिखाए हैं। रवि किशन ने एक्स पर पोस्ट कर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है।’ सोशल मीडिया पर भाजपा नेता के इस पोस्ट की लोग तारीफ कर रहे हैं।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी बिहार के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश के लोगों से वादा किया था कि उनकी सरकार पहलगाम हमले के दोषियों और उनके आकाओं को सजा देकर रहेगी।
7 मई को भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करके पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का बदला ले लिया है। वहीं, खबर है कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया। इससे लोगों में दोहरी खुशी है।
एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रपति मुर्मू से मिले PM मोदी
पूछना य़ह था…..
इतने सबूत काफी है…
या और वीडियो चाहिए…. #OperationSindoor pic.twitter.com/8dQcMzn7nn
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रवि किशन के मित्र और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के 9 सबूत दिखाए और कैप्शन में लिखा, ‘पूछना यह था…इतने सबूत काफी हैं… या वीडियो चाहिए…।’ उन्होंने इस पोस्ट के जरिए उन विपक्षी नेताओं पर तंज कसा जो 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सरकार से हमले का सबूत मांग रहे थे।