रवि किशन का भाषा विवाद पर तीखा सवाल
मुंबई: एक्टर और सांसद रवि किशन ने अपने संदेश के माध्यम से एक बार फिर राजनीति और समाज को आईना दिखाया है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और देश के संसद में आवाज उठाने वाले रवि किशन ने हाल ही में हिंदी और मराठी भाषा विवाद को लेकर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने संदेश दिया कि भाषा जोड़ने का काम करती है, न कि तोड़ने का।
रवि किशन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब भी निकाय चुनाव नजदीक आते हैं, अचानक भाषा का मुद्दा गरमा जाता है। ये सब राजनीति की सोची-समझी चाल का हिस्सा है। भाषा के नाम पर लोगों को बांटना बेहद अफसोसनाक है। रवि किशन का दर्द और अनुभव इस बयान में साफ झलकता है। वे खुद मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं और मराठी बोल भी लेते हैं।
रवि किशन ने आगे कहा कि जब किसी भाषा को नफरत फैलाने का माध्यम बना दिया जाता है, तो तकलीफ होती है। ये हमारी संस्कृति नहीं है। रवि का मानना है कि एक कलाकार की कोई एक भाषा नहीं होती। कलाकार की असली भाषा उसकी कला होती है, जो हर दिल को छूती है, हर सरहद को पार कर जाती है। रवि किशन ने कहा कि हिंदी हो या मराठी, ये दोनों हमारी भाषाएं हैं, हमारे खून में रची-बसी हैं। इन भाषाओं को आपस में भिड़ाना शर्मनाक है। इसे खुलकर नकारा जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- मंदाकिनी ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई, बोलीं- एक्टर्स तय करते थे हीरोइन की किस्मत
रवि की इस बात में केवल एक अभिनेता की भावना नहीं, बल्कि एक जागरूक नागरिक की चेतावनी भी है। रवि किशन ने साफ कहा कि जो लोग भाषा के नाम पर दीवार खड़ी कर रहे हैं, वे दरअसल देश की एकता पर हमला कर रहे हैं। फिलहाल रवि किशन अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसमें वह अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुबरा सेठ जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगे। फिल्मों की व्यस्तता के बावजूद, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर उनकी यह मुखरता दर्शाती है कि वे सिर्फ कलाकार नहीं, बल्कि देश की आवाज भी हैं।
ये भी पढ़ें- OTT पर रिलीज हुआ हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन, अब घर बैठे देखिए लाइव-एक्शन मैजिक
रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रवि ने भोजपुरी सिनेमा से बॉलीवुड और ओटीटी तक में अपनी जगह बनाई है। वह हर जगह हिट रहे हैं। हालांकि, रवि के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा है। रवि किशन की नेटवर्थ 36 करोड़ है। 2.55 करोड़ की पैतृक सम्पत्ति है। रवि किशन रईसी वाली जिंदगी जीते हैं। उनके पास अलग-अलग जगहों पर 11 घर हैं।