रवि किशन और माधुरी दीक्षित (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: रवि किशन उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल किया है। हाल ही में ‘लापता लेडीज’ और ओटीटी शो ‘मामला लीगल है’ में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अभिनेता की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। उनके चाहने वाले अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है कि रवि किशन जल्द ही माधुरी दीक्षित के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्टर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने खुद इस खुशी को जाहिर किया है।
दरअसल, रवि किशन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां बहन’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में वह माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मई महीने से मुंबई में शुरू होगी। इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं, जो पहले भी कई हिट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं।
रवि किशन ने फिल्म को लेकर जाहिर की खुशी
मीडिया से बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार बेहद अलग और मनोरंजक होगा। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा रोल है, जिसमें दर्शकों ने मुझे पहले कभी नहीं देखा होगा।” अभिनेता इस खास भूमिका को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म में रवि किशन मोहल्ले के एक ऐसे शख्स का किरदार निभाएंगे जो माधुरी दीक्षित का जबरदस्त फैन है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “माधुरी जी देश की सुपरस्टार हैं। हम सब वर्षों से उनके काम के प्रशंसक रहे हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म में तृप्ति डिमरी भी आएंगी नजर
रवि किशन ने आगे कहा कि उन्हें पहले श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन माधुरी दीक्षित के साथ यह उनका पहला प्रोजेक्ट है, जिसे वह बेहद खास मानते हैं। साथ ही फिल्म में तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी, जो नए जमाने की बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा हैं। रवि किशन का मानना है कि यह फिल्म एक खूबसूरत अनुभव साबित होने वाली है।
इन सबके बीच अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो रवि मां बहन के अलावा कई हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनमें सन ऑफ सरदार 2 , भाबी जी घर पर है फिल्म, मामला लीगल है सीजन 2 और धमाल 3 शामिल हैं ।