अक्षय कुमार पर फिर उठा टेलीप्रॉम्प्टर का सवाल
Akshay kumar Teleprompter: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार वजह है उनकी आगामी तमिल फिल्म ‘कन्नप्पा’ का एक वायरल वीडियो, जिसमें फैंस ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने फिल्म के सीन के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल किया है। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्टर को टेलीप्रॉम्प्टर कुमार तक कह डाला है।
दरअसल, हाल ही में रिलीज हुए एक वीडियो क्लिप में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में एक इंटेंस डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। लेकिन वीडियो के क्लोजअप में उनकी आंखें बार-बार दाएं-बाएं घूमती दिख रही हैं। इस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि अक्षय टेलीप्रॉम्प्टर पर नजरें टिकाए हुए डायलॉग पढ़ रहे थे, न कि उन्हें याद करके बोल रहे थे।
इस वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि इनको बस एक दिन चाहिए होता है किरदार के लिए, बिना तैयारी बस स्क्रीन से पढ़ लेते हैं। यही वजह है कि इनकी एक्टिंग में जान नहीं रहती। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब आप साल में 4-5 फिल्में करेंगे और 60 दिन में फिल्म पूरी करेंगे, तो ऐसा ही होगा।
यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार पर टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इससे पहले भी उनकी फिल्म ‘सरफिरा’ के एक सीन में उनकी आंखों की गतिविधि को लेकर फैंस ने सवाल उठाए थे। उस समय निर्देशक अहमद खान ने कहा था कि अक्षय टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग करते हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यह केवल उनका अभिनय का तरीका है और वे संवादों में अपनी क्रिएटिव एनर्जी भी जोड़ते हैं।
ये भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी के प्यार में खोए सिद्धांत चतुर्वेदी, धड़क 2 का जारी हुआ पोस्टर
अक्षय कुमार से पहले इस तरह की आदतों से अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहे हैं। फैंस का कहना है कि जहां पुराने कलाकार हर डायलॉग को दिल से याद करते थे, वहीं अक्षय स्क्रीन देखकर बोलने लगे हैं। अक्षय कुमार की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस तेज होती जा रही है।