मुंबई: रश्मिका मंदाना इस समय अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सफलता का जश्न मना रही हैं। पुष्पा 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की और सबसे तेज 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। लेकिन रश्मिका मंदाना इस समय सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान वह अचानक बीमार पड़ गई थी और इस बात की खबर जब सलमान खान को लगी, तो उन्होंने रश्मिका मंदाना का खूब ख्याल रखा, उनके लिए हेल्दी खाना मंगवाया और पीने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था करवाई। सलमान खान का यह व्यवहार देखकर रश्मिका मंदाना गदगद हो गई हैं।
रश्मिका मंदाना ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि जब वह शूटिंग के दौरान सिकंदर के सेट पर बीमार पड़ गई थी तो सलमान खान ने उनका हाल पूछा, गर्म पानी से लेकर हल्दी खाने और बाकी चीजों की व्यवस्था करवाई। रश्मिका मंदाना ने कहा कि सलमान खान के साथ काम करने का उनका सपना पूरा हो गया। रश्मिका मंदाना ने आगे कहा कि सलमान खान उनके लिए बेहद खास हैं क्योंकि वह उन्हें बचपन से देख रही हैं। वह जमीन से जुड़े शख्स हैं, जब हम शूटिंग कर रहे थे तब भी उनका ध्यान सभी के ऊपर बना रहता था। वह वास्तव में आपका ख्याल रखते हैं। आपको स्पेशल फील करवाते हैं। वह देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं पर बहुत विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार हुए जख्मी, हाउसफुल 5 की शूटिंग में स्टंट के दौरान हुआ हादसा
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर की अगर बात करें तो इस फिल्म को ए आर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के दो गाने विदेश में शूट किए जाने हैं। सलमान खान के बर्थडे पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया जा सकता है। क्योंकि आजकल यही ट्रेंड चल रहा है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर दर्शकों की बेकरारी बरकरार है।