रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ विजय देवरकोंडा से ज्यादा है
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda: विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना अक्सर एक साथ नजर आते हैं। दोनों के अफेयर की चर्चा भी काफी समय से चल रही है। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया है। इसी बीच दोनों की नेट वर्थ को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है। आइए जानते हैं दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है?
विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना दोनों ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार हैं। दोनों ने गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है। दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं। रश्मिका मंडाना की अगर बात करें तो उन्होंने छावा, सिकंदर और एनिमल जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। जिसकी वजह से बॉलीवुड में भी उनकी जबर्दस्त लोकप्रियता है। खबर यह भी है कि साल 2024 उनके लिए अच्छा साल साबित हुआ और उन्होंने इस साल तगड़ा कारोबार किया।
ये भी पढ़ें- 2025 की तरह 2026 में तहलका मचाएंगे विक्की कौशल, छावा के बाद चलेगा इन फिल्मों का जादू!
फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति यानी नेट वर्थ 66 करोड़ की है। रश्मिका सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि विज्ञापनों और इवेंट्स से भी खूब पैसा कमाती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक फिल्म के लिए रश्मिका 4 से 6 करोड़ की फीस वसूलती हैं। वही बेंगलुरु में उनका एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 8 करोड़ है और उनके पास बेहतरीन लग्जरियस गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें मर्सिडीज़-बेंज, रेंज रोवर स्पोर्ट्स, ऑडी Q3 जैसी बेहतरीन गाड़ियां शामिल है। इसके अलावा उनके पास हुंडई क्रेटा और टोयोटा इनोवा जैसी सामान्य एलएमवी भी मौजूद है।
टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विजय देवराकोंडा की कुल संपत्ति 55 करोड़ की है। विजय देवरकोंडा सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि वह फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म के अलावा यह भी विज्ञापनों से अच्छी खासी कमाई करते हैं। उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 15 करोड रुपए बताई जाती है। उनके पास भी रेंज रोवर, मर्सिडीज़ बेंज और ऑडी जैसी बेहतरीन गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद है। कहा जाता है कि उनके पास एक अपना प्राइवेट जेट भी है, लेकिन फिर भी नेट वर्थ के मामले में विजय देवरकोंडा रश्मिका मंदाना से पीछे हैं, यह कहा जा सकता है।