राशा थडानी ने मां रीवना संग रिश्ते पर की खुलकर बात (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 90 की दशक एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से और चर्चा में आ गई हैं। फैंस भी राशा को रवीना की कार्बन कॉपी बताते हैं। दरअसल, राशा ने अपनी डेब्यू फिल्म आजाद से लोगों का खूब दिल जीत लिया है।
इसी बीच राशा ने एक इंटरव्यू में अपनी मां रवीना टंडन के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और उन्होंने बताया कि वो रवीना को अपनी बेस्ट फ्रेंड और कूल मॉम मानती हैं। आमतौर पर बचपन में सभी शरारतें करते हैं और फिर माता-पिता से डांट भी पड़ती है। लेकिन ऐसा ही कुछ राशा के साथ भी उनके बचपन के दिनों में हुआ करता था।
राशा ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि ‘कभी भी जब भी मैं गलत होती हूं, तो मम्मी मुझे सही रास्ता दिखाने का काम करती हैं। लेकिन उन्होंने हमेशा हर मामले में मेरा साथ दिया है।’ रवीना के बारे में राशा का कहना है कि बचपन में उनकी मम्मी थोड़ी सख्त जरूर थीं, लेकिन जब वो 14 साल की हुई, तो उनकी मां काफी रिलैक्स हो गईं।
‘बचपन में मुझे थप्पड़ भी पड़े हैं’
राशा ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए आगे बताया कि, ‘उम्मीद है कि मैंने 14 साल की उम्र तक सबकुछ सीख लिया होगा, लेकिन अगर नहीं सीखा होता तो डांट पड़ती थी। बचपन में तो मुझे कई बार थप्पड़ भी पड़े हैं। जब मैं नाखून चबाती थी, तो मम्मी मुझे टोकते हुए हाथ पर थपथपा कर कहती थीं, ‘रुक जाओ, मत करो’। ऐसी कई आदतें थीं, जिनके लिए रोका जाता था। हर मां ऐसा जरूर करती है।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘मेरी शैतानी देख मम्मी-पापा हैरान हो जाते थे’
राशा ने बात करते हुए आगे कहा कि ‘बचपन में तो वो बहुत ज्यादा शरारती थीं। घर में इतनी अधिक मस्ती करती थी कि मम्मी और पापा देखकर बिल्कुल शॉक्ड हो जाते थे। उन्होंने अपनी एक आदत बताते हुए आगे बोला कि, अगर मम्मी कहती थीं कि राशा ये काम नहीं करना है, तो मैं ‘ठीक है मम्मा’ कह देती थी और कुछ देर बाद ही वह काम कर देती।’