राशा थडानी ने मां रवीना टंडन के साथ किए 12वें ज्योतिर्लिंग के दर्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 की दशक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आज भी उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। लेकिन इन सबके बीच रवीना को अक्सर अपनी बेटी राशा के साथ पूजा-पाठ और महादेव की भक्ति में लीन देखा जाता है। ऐसे में अब हाल ही में राशा और रवीना टंडन ने अपने आखिरी और 12वें ज्योतिर्लिंग दर्शन पूरे किए हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
दरअसल, रवीना टंडन और राशा थडानी अपने 12वें ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए गुजरात के महादेव मंदिर नागश्वेर और द्वारकाधीश पहुंचे थे। उन्होंने अपने दर्शन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। वहीं राशा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा कि “नागेश्वर, मेरा 12वां ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश। धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं हर हर महादेव।”
इस दौरान रवीना टंडन वाइन रेड सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके हाथ में काले धागे का गुच्छा बंधा हुआ था। वहीं उनकी बेटी बेबी ब्लू अनारकली सूट में हमेशा की तरह अपने सादगी लुक से लोगों का दिल जीत लिया। बता दें, राशा ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म आजाद के प्रमोशन के दौरान अपनी कलाई पर काले धागे बांधने के पीछे की वजह बताई थी।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी कलाई पर हर काला धागा उन ज्योतिर्लिंगों से है, जिनके दर्शन उन्होंने किए हैं। ज्योतिर्लिंग भगवान शिव को समर्पित हिंदू तीर्थस्थल हैं। हमारे देश में 12 ज्योतिर्लिंग हैं और 19 साल की उम्र में, राशा पहले ही 11 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुकी हैं। स्टार किड ने यह भी बताया कि इस साल के खत्म होने से पहले 12वें ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना उनकी इच्छा थी। खैर, अपनी पहली फिल्म की रिलीज के लगभग दो हफ्ते बाद, राशा की इच्छा आज पूरी हुई जब उन्होंने अपनी मां रवीना के साथ नागेश्वर का दौरा किया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं रवीना टंडन की बेटी रशा थडानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में अपना सफर शुरू किया है। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म के उनके साथ अजय के भतीजे अमन देवगन की नजर आए हैं।