धुरंधर की कहानी (सोर्स-सोशल मीडिया)
Ranveer Singh Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह छाई हुई है। रिलीज के महज 27 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई, जब यह खबर सामने आई कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए ‘बलोच’ शब्द को म्यूट कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह बदलाव भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर किया गया है। अब इस पूरे मामले पर मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने साफ किया है कि सरकार की ओर से फिल्म में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया गया है। मंत्रालय के बयान के मुताबिक, रणवीर सिंह की धुरंधर में किया गया यह बदलाव पूरी तरह से मेकर्स की पहल पर हुआ है।
मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में मंत्रालय की तरफ से कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। बदलाव के लिए प्रस्ताव खुद फिल्म निर्माताओं ने रखा था, जिसे तय प्रक्रिया के तहत सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने जांचा। मंत्रालय ने आगे बताया कि CBFC ने सिनेमैटोग्राफ अधिनियम और निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार इस प्रस्ताव पर विचार किया और बदलाव की अनुमति दी। बयान में यह भी कहा गया कि फिल्मों में किसी भी नस्लीय, धार्मिक या सामाजिक समूह को लेकर आपत्तिजनक शब्दों या दृश्यों से बचना जरूरी होता है, और उसी नियम के तहत यह फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें- ट्रोल्स पर बरसे गौरव खन्ना, बोले- फेम नहीं, 20 साल की मेहनत ने जिताया बिग बॉस 19
सरकारी सूत्रों ने यह भी साफ किया कि यह पूरी प्रक्रिया नियम 31 के अंतर्गत बिना किसी बाहरी दबाव या हस्तक्षेप के पूरी की गई। इससे यह साफ हो गया है कि ‘धुरंधर’ में ‘बलोच’ शब्द को म्यूट किए जाने का फैसला सरकार का नहीं, बल्कि मेकर्स और CBFC की आपसी सहमति से लिया गया है। इस बदलाव के बाद फिल्म का नया वर्जन 1 जनवरी 2026 से सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। हालांकि, इस बदलाव का फिल्म की लोकप्रियता या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा है। फिल्म अब भी मजबूती से दर्शकों को थिएटर तक खींच रही है।