रानी मुखर्जी शाहरुख खान की फिल्म किंग में अहम किरदार में नजर आएंगी
मुंबई: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को बना रहे हैं। फिल्म की कास्टिंग इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। शाहरुख खान के अलावा सुहाना खान फिल्म में अहम किरदार में होगी। तो वहीं दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अरशद वारसी का नाम फिल्म के लिए सामने आ चुका है। अब बड़ी खबर है कि रानी मुखर्जी की फिल्म का हिस्सा होंगी।
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रानी मुखर्जी शाहरुख खान की फिल्म किंग में लंबा कैमियों करते हुए नजर आएंगी। वह सुहाना खान के मां का रोल निभाएंगी। रोल बहुत छोटा है, लेकिन वह अहम किरदार में होंगी। खबर में दावा किया गया है कि रानी मुखर्जी केवल 5 दिन ही शूटिंग में हिस्सा लेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक जब रानी मुखर्जी को यह रोल ऑफर किया गया तो वह इसके लिए तुरंत राजी हो गई।
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म मामले में एजाज खान को तगड़ा झटका, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज
रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की जोड़ी पर्दे पर बहुत ही लोकप्रिय हुई है। दोनों अभिनेताओं ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है और दोनों अभिनेताओं ने अपनी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
रानी मुखर्जी और शाहरुख खान पहले भी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों की पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है थी। उसके बाद दोनों चलते-चलते, फिर पहेली, कभी खुशी कभी गम, वीर जारा और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आए। रानी मुखर्जी के काम की अगर बात करें तो वह इस समय मर्दानी 3 फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कहा यह जा रहा है कि जल्द ही वह मर्दानी 3 फिल्म के साथ दर्शकों के सामने वापस होंगी। हालांकि फिल्म के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।