रानी चटर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rani Chatterjee Upcoming Movies: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डबिंग स्टूडियो में नजर आ रही हैं।
वीडियो में रानी ने सिर्फ “डबिंग” लिखा और प्रोजेक्ट का नाम सीक्रेट रखा। हालांकि, उनके लुक और एक्सप्रेशंस को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह डबिंग उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ या फिर ‘इमरती दीदी’ की हो सकती है। वीडियो में रानी साधारण लेकिन स्टाइलिश अवतार में दिखीं। उन्होंने कैजुअल ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप किया और बालों को हल्के कर्ल्स में सजाया था।
‘चुगलखोर बहुरिया’ को लेकर उत्सुकता तब और बढ़ गई जब गुरुवार को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया। पोस्टर में रानी के साथ अन्य कलाकारों की भाव-भंगिमाओं को देखकर साफ लग रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी। हल्की-फुल्की फैमिली एंटरटेनर के रूप में इसे पेश किया जा रहा है।
यह फिल्म अंशुमन सिंह फिल्म क्रिएशन और मैड मूवीज के बैनर तले बनाई जा रही है। इसके निर्माता अंशुमन सिंह, विनय सिंह और मधु शर्मा हैं, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी इश्तियाक शेख बंटी संभाल रहे हैं। फिल्म की कहानी सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखी है और संगीतकार साजन मिश्रा ने इसका म्यूजिक तैयार किया है।
भोजपुरी फिल्मों में रानी चटर्जी की कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय हमेशा दर्शकों को पसंद आया है। उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही इस बार भी फैंस उन्हें एक नए अंदाज में देखने के लिए बेताब हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘सास-बहू चली स्वर्ग लोक’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
ये भी पढ़ें- इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे से हुई पर्दे के हीरो मनोज बाजपेयी की मुलाकात, सोशल मीडिया पर खास तस्वीर वायरल
वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी जल्द ही ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग पूरी करेंगी। इसके अलावा वह ‘अम्मा’ नाम की फिल्म में भी नजर आएंगी, जो सिनेमाघरों के बजाय सीधे टीवी पर रिलीज होगी। उनके पास कई और प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं, जिनके अनाउंसमेंट का इंतजार फैंस कर रहे हैं। फिलहाल, ‘चुगलखोर बहुरिया’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और रानी का डबिंग वीडियो इस इंतजार को और बढ़ा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)