भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने 'ब्यूटीफुल कंपनी' का किया खुलासा, को-स्टार राकेश बाबू संग रोमांटिक वीडियो वायरल
Rani Chatterjee With Rakesh Babu: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी अपने प्रोजेक्ट और सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए हमेशा फैंस के बीच ख़ास मौजूदगी रखती हैं। मंगलवार को अभिनेत्री ने अपने फैंस के लिए शूटिंग के दिनों की एक ख़ूबसूरत पोस्ट शेयर की, जो तेज़ी से वायरल हो रही है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में, रानी चटर्जी अपनी आगामी फ़िल्म ‘परिणय सूत्र’ के को-स्टार राकेश बाबू के साथ सरसों के खेत में टहलती हुई नज़र आ रही हैं।
वीडियो में चारों तरफ फैले सरसों के फूलों का नज़ारा बेहद मनमोहक है। ठंडी सुबह की हल्की हवा और धूप की किरणों के बीच दोनों कलाकार एक दूसरे से बातें करते हुए टहल रहे हैं।
रोमांटिक माहौल: अभिनेत्री ने वीडियो के बैकग्राउंड में 90 के दशक का सुपरहिट रोमांटिक गाना ‘दिल ने ये कहा है, दिल से’ ऐड किया है, जो माहौल को और भी ज़्यादा रोमांटिक बना रहा है।
सादगी: वीडियो में रानी की सादगी और राकेश बाबू की सहज कंपनी क्लिप को बेहद शानदार बना रही है। अभिनेत्री ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ब्यूटीफुल लोकेशन और ब्यूटीफुल कंपनी।”
ये भी पढ़ें- जयंती विशेष: किरदारों में जान डालने वाले कलाकार थे अरुण बाली, कभी नर्वस होकर भूल गए थे डायलॉग
अभिनेत्री के पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद फैंस और साथी कलाकारों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर प्यार: कई यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फ़ायर इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं, भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने भी नज़र और हार्ट इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा गाना ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ साल 2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘धड़कन’ में फ़िल्माया गया था।
गाने का जादू: इस गाने को अल्का यागनिक, कुमार सानू और उदित नारायण की तिकड़ी ने शानदार तरीके से पेश किया था। इसके लिरिक्स समीर ने लिखे थे, जबकि कंपोजिशन नदीम-श्रवण का था।
अक्षय-शिल्पा का अभिनय: इस गाने को बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी पर फ़िल्माया गया था। यह गाना आज भी लोगों के दिलों में जीवंत है और उसी ऊर्जा के साथ सुना जाता है।
अभिनेत्री रानी चटर्जी जल्द ही राकेश बाबू के साथ फ़िल्म ‘परिणय सूत्र’ में नज़र आएंगी। इस फ़िल्म में अभिनेता ने रानी के पति की भूमिका निभाई है।
टीम: फ़िल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि इसके निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं। इसकी स्क्रिप्ट अरविंद तिवारी ने लिखी है।