Randeep Hooda Lin Laishram Pregnancy Announcement Second Anniversary
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने शादी की दूसरी सालगिरह पर की प्रेग्नेंसी की घोषणा, फैंस में खुशी की लहर
Randeep Hooda Wife Pregnancy News: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने फैंस को एक बेहद खूबसूरत खुशखबरी दी है। कपल ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर बताया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने शादी की दूसरी सालगिरह पर की प्रेग्नेंसी की घोषणा
Follow Us
Follow Us :
Randeep Hooda Lin Laishram Pregnancy News: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस एवं एंटरप्रेन्योर लिन लैशराम, ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर फैंस को एक बेहद खूबसूरत खुशखबरी दी है। कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारा सा ज्वाइंट पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। यह घोषणा सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई और फैंस से लेकर साथी कलाकारों तक सभी ने इस नई शुरुआत के लिए कपल को दिल से शुभकामनाएं दीं।
रणदीप और लिन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लव और एडवेंचर के दो साल और अब एक छोटा सा वाइल्ड हमारे जीवन में आने वाला है। इस खूबसूरत लाइन के साथ तस्वीरों में दोनों की खुशियां साफ झलक रही थीं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारी बधाइयाँ दीं, जबकि कुछ ने मजाकिया अंदाज में भी कपल को शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि काश आपने लाल चावल की खीर खाई होती, जिसका संदर्भ मणिपुरी परंपराओं से जुड़ा था।
रणदीप हुड्डा और लिन की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटली’ के दौरान हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर 2023 में इम्फाल, मणिपुर में बेहद पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाजों के साथ उनकी शादी हुई। इस शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे। शादी के दौरान रणदीप का पारंपरिक मणिपुरी दूल्हा लुक और लिन का खूबसूरत ब्राइडल अवतार काफी चर्चा में रहा था।
लिन लैशराम सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं। वह ‘जाने तू… या जाने ना’, ‘मेरी कॉम’, ‘अक्सोन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, और ओम शांति ओम में भी उनका एक छोटा लेकिन यादगार रोल रहा है। अब, दो साल की शादी के बाद कपल अपने जीवन के नए अध्याय में कदम रखने जा रहा है। रणदीप और लिन के फैंस उनके बच्चे के स्वागत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह सालगिरह कपल के लिए हमेशा खास रहेगी, क्योंकि इसी दिन उन्होंने अपनी जिंदगी में आने वाली सबसे बड़ी खुशी का ऐलान किया।
Randeep hooda lin laishram pregnancy announcement second anniversary