एलियन बनकर आमिर खान के मिशन को पूरा करने निकलेंगे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वो भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। खबर के मुताबिक रामायण के पहले भाग का काम पूरा हो चुका है। दिवाली 2026 में रामायण फिल्म रिलीज होगी, जबकि उससे पहले वह लव एंड वॉर में नजर आएंगे। रणबीर कपूर को लेकर धूम 4 फिल्म भी चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच रणबीर कपूर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, वह pk 2 में आमिर खान के साथ एक बड़े मिशन पर नजर आ सकते हैं।
2014 में आई फिल्म pk के आखिर में रणबीर कपूर का कैमियो दिखाया गया था। pk 2 फिल्म पीके का सीक्वल होगा। पीके 2 फिल्म उसी के आगे की कहानी हो सकती है। आइए जानते हैं pk 2 इससे जुड़ी क्या जानकारी निकलकर सामने आई है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल फाइनल में आमिर खान की कमेंट्री से चिढ़े राहुल ढोलकिया फिर डिलीट कर दी पोस्ट
पिंक विला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि आमिर खान और राजकुमारी हिरानी की फिल्म पीके 2 को लेकर चर्चा कर रहे हैं। खबर के मुताबिक इस फिल्म में रणबीर कपूर के लिए भी जबरदस्त प्लॉट है। फिल्म में रणबीर कपूर की एंट्री हो सकती है।
पीके फिल्म के आखिरी सीन में रणबीर कपूर का कैमियो दिखाया गया था और उसी के बाद की कहानी को pk 2 में दिखाया जाएगा। आमिर खान बतौर एलियन अपनी टीम के साथ एक मिशन पर निकलने वाले हैं। हालांकि फिल्म के बारे में कोई भी औपचारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन रणबीर कपूर के रोल को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है।
आमिर खान की फिल्म पीके साल 2014 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म करीब 85 करोड़ के बजट में बनी थी, जबकि इसने दुनिया भर में करीब 800 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म में आमिर खान के साथ अनुष्का शर्मा अहम भूमिका में नजर आई थी। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ जबरदस्त प्रदर्शन किया था, बल्कि इसने कारोबार का नया रिकॉर्ड बनाया था। दर्शक पीके फिल्म के सीक्वल को लेकर एक्साइटेड हैं और वह जानना चाहते हैं कि पीके 2 फिल्म कब रिलीज होगी। हालांकि फिल्म मेकर्स की तरफ से अभी इसके बारे में कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।