मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इस समय अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में हैं। तो वहीं आलिया भट्ट उनकी फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दिवाली के मौके पर रणबीर अपनी मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट अपनी सास से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उन्हें अपने कमरे में कैद किया। वीडियो में रणबीर कपूर और बेटी राहा एक जैसे लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक जैसा कपड़ा पहना हुआ है। दोनों के चेहरे का एक्सप्रेशन भी एक जैसा दिख रहा है। जिसकी लोग चर्चा कर रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर कार चला कर वहां पहुंचते हैं। आलिया भट्ट के गोद में बच्ची राहा बैठी हुई है। आलिया भट्ट पीले रंग के सूट में गुलाबी दुपट्टे के साथ नजर आ रही है। आलिया इस मौके पर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने गोद में बेटी राहा को उठाया हुआ है। बेटी राहा और रणबीर कपूर का कुर्ता बिल्कुल एक जैसा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर अपने परिवार को लेकर दिवाली के मौके पर मां नीतू कपूर से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबर कंफर्म करते ही आया मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन
रणबीर कपूर इस समय उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वार’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जिसमें वह संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले हैं। साल 2007 में संजय लीला भंसाली की ही फिल्म सांवरिया से रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके बाद संजय लीला भंसाली के साथ यह रणबीर कपूर की दूसरी फिल्म होगी। वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट 2022 में नजर आई थी।
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म की अगर बात करें तो वह ‘वाईआरएफ’ की स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अल्फा फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दरअसल यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म एक जासूसी फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट एक बेहतरीन जासूस के किरदार में नजर आएंगी। कुछ समय पहले ही आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ फिल्म रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है।