मां सोनी राजदान और बहन शाहीन संग दिखा आलिया भट्ट का बॉन्ड (फोटो- सोशल मीडिया)
Alia Bhatt Red And Black Dress: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल क्रिसमस बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पार्टी की 7 खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया का स्टाइल, उनका फैमिली बॉन्ड और क्रिसमस का फेस्टिव मूड साफ नजर आ रहा है।
ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, सटल ग्लो और टॉप्स ईयररिंग्स के साथ पूरा किया है। खास बात यह रही कि आलिया ने अपने बालों में वेलवेट हेयर एक्सेसरी बो लगाया हुआ है, जिसने उनके लुक को और भी एलिगेंट बना दिया। तस्वीरों के साथ आलिया ने कैप्शन लिखा कि Bow phase चल रहा है। फैंस को उनका यह बो लुक काफी पसंद आ रहा है।
इसके अलावा आलिया ने क्रिसमस पार्टी से अपनी रेड कलर की बैकलेस वेस्टर्न ड्रेस वाली तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस आउटफिट में वह बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। सॉफ्ट मेकअप और हेयर बो के साथ उनका यह लुक फेस्टिव वाइब्स को पूरी तरह मैच करता दिखा। तस्वीरों में आलिया की मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया है।
एक तस्वीर में आलिया क्रिसमस ट्री के पास पोज देती नजर आ रही हैं। क्रिसमस डेकोर और उनकी खुशी से भरी एक्सप्रेशंस तस्वीर को और खास बना रहे हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार ब्यूटीफुल, प्रिटी और सो गॉर्जियस जैसे कमेंट्स कर रहे हैं और हार्ट इमोजी की बारिश कर रहे हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन में आलिया ने अपने परिवार के साथ बिताए पलों को भी खास जगह दी। उन्होंने अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें आलिया अपनी मां को किस करती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की धुरंधर पर फिदा हुईं शोभिता धुलिपाला, फिल्म की जमकर की तारीफ
एक और तस्वीर में आलिया पाउट बनाते हुए बेहद क्यूट अंदाज में पोज दे रही हैं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आने वाले समय में फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी, जो साल 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिलहाल, आलिया अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।