मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी को लेकर अपना प्रेम जाहिर करने में पीछे नहीं रहते। पिछले दिनों रणबीर कपूर तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण द्वारा होस्ट किए गए शो ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके’ में दिखाई दिए थे। शो का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रणबीर अपना ‘राहा’ के नाम का टैटू दिखा रहे हैं, जो उन्होंने हाल ही में अपने कंधे पर बनवाया है।
Ranbir Kapoor got a tattoo of Raha's name on his shoulder ❤️ #UnstoppableWithNBKhttps://t.co/SvJjJ0PO48
— RKᴬ (@seeuatthemovie) November 24, 2023
बता दें कि आलिया भट्ट बेटी राहा को लेकर पब्लिकली बातें करना ज्यादा पसंद नहीं है, जबकि रणबीर कपूर ऐसा कोई मौक़ा हाथ से जाने नहीं देते। इससे पहले भी रणबीर राहा के नाम की टोपी पहन चुके हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज होते हुए इंटरनेट पर छा गया था। इसमें उनके खूंखार अवतार को देखा जा सकता है। ट्रेलर को लोगों का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है।
एक जटिल, उतार-चढ़ाव भरे पिता-पुत्र के रिश्ते पर केंद्रित फिल्म ‘एनिमल’ में अनिल कपूर रणबीर के ऑन-स्क्रीन पिता बलबीर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर की पत्नी गीतांजलि के किरदार में हैं। साथ ही फिल्म में बॉबी देओल क्रूर प्रतिद्वंद्वी के रूप में नजर आएंगे।