रकुल प्रीत सिंह ने विराट कोहली और अवनीत कौर को किया डिफेंड, बोलीं- दुख की बात है....
मुंबई: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली उस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए थे, जब कथित तौर पर उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर पर लाइक कर दिया था। हालांकि विराट कोहली ने उसे तुरंत अनलाइक कर दिया और बाद में उन्होंने सफाई भी दी थी और यह कहा था कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, बल्कि एल्गोरिदम की गलती की वजह से ऐसा हुआ। विराट कोहली अपने बयान पर काफी ट्रोल हुए थे। अब इस मामले में रकुल प्रीत सिंह का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है यह दुख की बात है कि यह खबर बन गई।
विराट कोहली और अवनीत कौर का यह मामला सुर्खियों में रहा, कहा ये भी गया कि विराट कोहली के लाइक की वजह से अवनीत कौर के 2 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। शुभंकर मिश्रा के साथ बातचीत के दौरान रकुल प्रीत ने इस विवाद पर रिएक्ट किया है, उन्होंने कहा हम इतने जॉब्लेस हैं कि हमें पता है कि एक लाइक से एक लड़की को 2 मिलियन फॉलोअर्स मिल गए हैं। इससे क्या फर्क पड़ता है? दुख की बात यह है कि लोग इस पर खबर बनाते हैं।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर ने की पीरियड्स पर खुलकर बात, बोलीं- मासिक धर्म कोई समस्या नहीं, बल्कि…
बातचीत के दौरान रकुल प्रीत ने कहा कि सेलेब्स हमेशा सोशल मीडिया यूजर्स की जांच के दायरे में रहते हैं, उन्होंने बताया कि जब आप विराट कोहली की तरफ बड़े सेलिब्रिटी होते हैं। तब आपको हर कोई स्कैन कर रहा होता है। रकुल प्रीत ने आगे कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला था, लेकिन लोगों ने इस पर भी उन्हें ट्रोल कर दिया। पहले भले ही वह रिबेल रहे हों लेकिन वह अब बदले हुए इंसान हैं। क्योंकि शायद वह बदलना चाहते हैं। हम कौन होते हैं यह मानने वाले की शुरू में वह बहुत एक्सप्रेसिव थे और अब उन्हें एक लाइक के लिए बयान जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हर किसी की अपनी जर्नी होती है।