आमिर खान, अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Raksha Bandhan Flop Movies: बॉलीवुड फिल्मों के लिए त्योहार हमेशा ही खास माना जाता है। कई सुपरस्टार्स अपने प्रोजेक्ट्स को इस मौके पर रिलीज करने की कोशिश करते हैं। जैसे सलमान खान की ज्यादातर फिल्में ईद पर आती हैं, वहीं रोहित शेट्टी अक्सर दिवाली पर अपनी फिल्मों का तोहफा देते हैं। लेकिन साल 2022 का रक्षाबंधन दो बड़े सितारों के लिए बेहद निराशाजनक रहा।
दरअसल, रक्षाबंधन 2022 में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन एक साथ रिलीज हुईं। उम्मीद थी कि दोनों फिल्में त्योहार का फायदा उठाकर शानदार कमाई करेंगी, लेकिन नतीजा बिल्कुल उल्टा निकला। अक्षय कुमार की रक्षा बंधन, जो इसी त्योहार के इमोशनल थीम पर आधारित थी, दर्शकों से जुड़ने में असफल रही। वहीं, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, जो हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक थी, भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो करीब 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी रक्षा बंधन ने भारत में मात्र 43 करोड़ और वर्ल्डवाइड 61 करोड़ की कमाई की। दूसरी ओर, लाल सिंह चड्ढा का बजट लगभग 180 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने भारत में केवल 61 करोड़ और दुनियाभर में 133 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह, दोनों ही फिल्मों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
ये भी पढ़ें- ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड, 15 दिनों में किया जबरदस्त कलेक्शन
फिलहाल इससे साफ हो गया था कि सिर्फ त्योहार का स्लॉट मिलना ही सफलता की गारंटी नहीं है, बल्कि आज के दर्शक केवल उसी फिल्म को थिएटर में देखने जाते हैं, जिसमें दमदार कहानी और वास्तविक भावनाएं हों। बड़े स्टारकास्ट और प्रमोशन के बावजूद, कमजोर कंटेंट दर्शकों को खींचने में नाकाम रहता है।
इन सबके बीच एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था और अब वो14 अगस्त को रिलीज होने वाली कुली में नए अंदाज में लौट रहे हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र और श्रुति हासन भी अहम किरदार निभाएंगे। दूसरी ओर, अक्षय कुमार के पास भी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वेलकम टू द जंगल और जॉली एलएलबी 3 शामिल हैं।