75 साल के राकेश रोशन की एनर्जी देख हैरान हुए फैंस, ऋतिक की वॉर 2 फिल्म के गाने पर किया डांस
Rakesh Roshan Dance: 75 साल के राकेश रोशन को बेटे ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 के गाने पर डांस करते हुए देख फैंस हैरान रह गए हैं। उनकी हैरानी इस बात को लेकर है कि इस उम्र में भी वह गजब की एनर्जी दिखा रहे हैं, जबकि हाल ही में उनके एंजियोप्लास्टी हुई है। राकेश रोशन ने कैप्शन भी मजेदार लिखा है, डांस वीडियो को शेयर करते हुए राकेश रोशन ने लिखा है बाप भी कुछ कम नहीं है।
वॉर 2 फिल्म का आवां जावां सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है, इस वीडियो पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं, अब ऋतिक रोशन के पिता यानी राकेश रोशन ने भी इस गाने पर डांस का एक वीडियो शेयर किया है। राकेश रोशन ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पब्लिश किया है, जिसमें वह क्रू मेंबर्स के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो का कैप्शन भी मजेदार है, उन्होंने खुद ही लिखा है, बाप भी कुछ कम नहीं है।
ये भी पढ़ें- The Trial Season 2: कोर्ट रूम ड्रामा और काजोल, जानें कब शुरू होगा प्यार और फरेब का खेल
राकेश रोशन के वीडियो को देखकर फैंस उनके एनर्जी की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। वॉर 2 फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 एक बड़े बजट की फिल्म है और इससे फिल्म कलाकार ही नहीं बल्कि निर्माताओं को भी बड़ी उम्मीदें हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा।
पिता राकेश रोशन को अपनी ही फिल्म के गाने पर थिरकते हुए देखकर ऋतिक रोशन भी खुद को अपने पिता की तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं। राकेश रोशन के इस वीडियो को ऋतिक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिश किया है और कैप्शन में लिखा है, यकीन नहीं हो रहा है। हा हा हा हा हा। अब तक का सबसे बेहतरीन। पापा आपने तो कमाल कर दिया। क्या ग्रेस है। आपको बता दें कि हाल ही में राकेश रोशन के गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई थी, क्योंकि उनकी कुछ धमनियों में ब्लॉक पाया गया था। उपचार के बाद उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई थी।