राकेश बेदी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rakesh Bedi In Dhurandhar Movie: करीब एक महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। अक्षय खन्ना से लेकर रणवीर सिंह तक, फिल्म के लगभग हर कलाकार के अभिनय को दर्शकों और आलोचकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इसी बीच सीनियर एक्टर राकेश बेदी भी अपने दमदार किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने फिल्म में कराची के पॉलिटीशियन जामेल जमाली का रोल निभाया है, जिसे लेकर दर्शक खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं।
फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश बेदी से जुड़ा एक भावुक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह अपने ऑफिस में राकेश बेदी से मिले, तो अभिनेता फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद भावुक हो गए थे।
मुकेश छाबड़ा के मुताबिक, राकेश बेदी ने उनसे कहा, “मैं 49 साल से अभिनय कर रहा हूं, लेकिन कभी खुद को स्टार जैसा महसूस नहीं हुआ, जैसा अब हो रहा है।” यह कहते वक्त उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। यह पल न सिर्फ राकेश बेदी के लिए खास था, बल्कि उन तमाम कलाकारों के लिए भी प्रेरणादायक है, जो सालों मेहनत के बाद पहचान पाते हैं।
फिल्म में राकेश बेदी का किरदार जमाली, अक्षय खन्ना द्वारा निभाए गए गैंगस्टर रहमान डकैत को राजनीतिक समर्थन देता है। हालांकि कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आता है, जब रणवीर सिंह का किरदार—जो रहमान के गैंग में छिपा हुआ एक भारतीय जासूस है जमाली को अपने ही प्रोटेग के खिलाफ मोड़ देता है। इस राजनीतिक और निजी संघर्ष को राकेश बेदी ने बेहद परतदार अंदाज में निभाया है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है।
‘धुरंधर’ की कास्टिंग को लेकर भी जमकर चर्चा हो रही है। इस पर मुकेश छाबड़ा ने कहा, “मुझे दर्शकों को चौंकाना पसंद है। मैं हमेशा सोचता हूं कि किरदारों में ऐसा क्या नया किया जाए, जिससे लोग हैरान हों।”
ये भी पढ़ें- सलमान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने गर्लफ्रेंड संग की इंगेजमेंट, एक्स मामी मलाइका ने यूं लुटाया प्यार
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर में करीब 1167 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।
अब दर्शकों की निगाहें मार्च 2026 में रिलीज होने वाली ‘धुरंधर पार्ट 2’ पर टिकी हैं। बताया जा रहा है कि इस सीक्वल में राकेश बेदी एक बार फिर जमाली के किरदार में नजर आएंगे और कहानी का अंतिम अध्याय सामने आएगा।