राजपाल यादव ने पत्नी राधा को किया बर्थडे विश (फोटो- सोर्स,सोशल मीडिया)
Rajpal Yadav Wife Radha Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस बार उन्होंने दर्शकों का दिल अपनी भावनाओं से जीत लिया। शुक्रवार को अपनी पत्नी राधा यादव के जन्मदिन के मौके पर राजपाल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया, जिसने फैंस को भावुक कर दिया।
दरअसल, राजपाल ने इंस्टाग्राम पर राधा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा कि “मेरे जीवन में दो राधा हैं कि एक मेरी कुलदेवी राधारानी, जो मेरे माथे का तिलक हैं, और दूसरी मेरी पत्नी राधा, जो मेरा गर्व और सम्मान हैं। तुमने 22 सालों से मेरे साथ रहकर हर मुश्किल आसान बना दी। तुम सचमुच कमाल हो! भगवान तुम्हें लंबी उम्र और अपार खुशियां दे। जन्मदिन मुबारक, मेरी राधा।”
इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट कर राजपाल और राधा के रिश्ते की तारीफ की। ऐसे में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “आप दोनों रिलेशनशिप गोल्स हैं,” तो दूसरे ने कहा कि “इतना प्यारा मैसेज दिल छू गया।” राजपाल और राधा की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। साल 2002 में फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाय’ की शूटिंग के दौरान राजपाल कनाडा गए थे। वहीं उनकी मुलाकात राधा से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई। पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच दोस्ती हुई और जल्द ही यह रिश्ता प्यार में बदल गया।
आपको बता दें, फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद राजपाल भारत लौट आए, लेकिन दोनों का रिश्ता फोन कॉल्स और चिट्ठियों के जरिए आगे बढ़ता रहा। करीब दस महीने की लंबी बातचीत के बाद राधा ने भारत आने का फैसला किया और 10 जून 2003 को दोनों ने शादी कर ली।
ये भी पढ़ें- प्रियंका सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘मुस्की’ हुआ रिलीज, फैंस बोले- आवाज में है जादू!
आपको बता दें, राजपाल यादव ने साल 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है और ‘भूल भुलैया’, ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘छुपके छुपके’ और ‘भेजा फ्राई 2’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का कॉमेडी किंग बना दिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)