राजकुमार राव की फिल्म मालिक का टीजर हुआ रिलीज
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मालिक का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में जमकर खून खराबा दिखाया गया है। राजकुमार राव टीजर में खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं। परदे पर उन्हें सीरियस भूमिका और कॉमिक रोल निभाते हुए लोगों ने देखा है, दोनों ही अंदाज में उन्हें काफी पसंद किया गया। लेकिन उनका खूंखार अवतार भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ करते हुए लोग नजर आए हैं। टीजर देखने के बाद यूजर लिख रहे हैं, किरदार कोई भी हो राजकुमार राव उसमें जान डाल देते हैं।
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मालिक का टीजर कुछ समय पहले ही टिप्स फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। एक यूजर ने टीजर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है। टीजर में ही हिला डाला, मूवी तो फूल बवाल होगी। 1 मिनट 21 सेकंड के टीजर में राजकुमार राव का एक डायलॉग भी लोगों को पसंद आया, मालिक पैदा नहीं हुई तो क्या? बना तो सकते हैं। टीजर में दी गई जानकारी के मुताबिक फिल्म में 1988 के इलाहाबाद की कहानी को दिखाया गया है। राजकुमार राव फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- हाउसफुल 5 का कितना है बजट, पहले दिन कितनी होगी कमाई? क्या कहता है एडवांस बुकिंग का इशारा
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मलिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स लिमिटेड और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म जैसे प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर बनाया है। तो वहीं फिल्म का डायरेक्शन पुलकित ने किया है। गैंगस्टर के अवतार में भी राजकुमार राव को दर्शक पसंद कर रहे हैं, उम्मीद है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब होगी। राजकुमार राव के फिल्मी सफर की अगर बात करें तो वह इस समय एक के बाद एक लगातार फिल्मों में नजर आ रहे हैं। स्त्री 2 के बाद विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और भूल चूक माफ में वह नजर आए। मालिक इस साल रिलीज होने वाली उनकी दूसरी फिल्म होगी।