राजकुमार राव (फोटो- सोशल मीडिया)
Rajkumar Rao Latest Statement: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी ईमानदार बातचीत और गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में मुंबई में आयोजित 12वें सीआईआई कार्यक्रम में राजकुमार ने फिल्मों की बदली हुई स्थिति पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आज के समय में अच्छी कहानियां होने के बावजूद कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पातीं, जबकि कई साधारण फिल्में उम्मीद से ज्यादा सफल हो जाती हैं।
राजकुमार राव ने कहा कि अब फिल्म की सफलता सिर्फ कहानी या मेहनत तय नहीं करती, बल्कि डेटा, एल्गोरिद्म और मार्केट ट्रेंड का बड़ा रोल है। उन्होंने कहा कि कभी बहुत सिंपल फिल्में चल जाती हैं और कभी अच्छी फिल्में बात ही नहीं बनाती। सच कहूं, अभी मैं भी समझ नहीं पा रहा हूं कि ये सब कैसे होता है। लगता है जैसे ये पूरा खेल डेटा और एल्गोरिद्म का है, जिसे हम क्रिएटिव लोग समझ नहीं पाते।
राजकुमार राव ने पुराने दौर की फिल्मों को याद करते हुए कहा कि पहले फिल्ममेकर बिना डेटा, नंबर और आँकड़ों की परवाह किए सिर्फ अपने दिल से कहानी कहने निकल पड़ते थे। उन्होंने कहा कि तकनीक और मार्केट एनालिसिस ने भले ही इंडस्ट्री को नई दिशा दी है, लेकिन इसने कहानी के दिल को कहीं न कहीं दबा दिया है। दिल की कहानी डेटा के शोर में कहीं खो गई।
राजकुमार राव ने साउथ सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह फिल्म बताती है कि ईमानदारी और जुनून से कही गई कहानी हमेशा दर्शकों तक पहुंचती है। उन्होंने ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए कहा कि बिना किसी बड़े सितारे या भारी-भरकम फॉर्मूले के, ‘कांतारा’ ने देशभर के दर्शकों का दिल जीता। उनके अनुसार, जब कहानी सच और भावना के साथ कही जाती है, तो दर्शक उसे जरूर अपनाते हैं।
ये भी पढ़ें- ईडी के सामने पेश हुईं नेहा शर्मा, 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ जारी
राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग बायोग्राफी को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह मशहूर पब्लिक प्रॉसीक्यूटर उज्जवल निकम की भूमिका निभाएंगे। यह बायोपिक अगले साल शूटिंग के लिए फ्लोर पर जा सकती है और 2026 में रिलीज होने की संभावना है। राजकुमार ने कहा कि यह किरदार उनके करियर का सबसे अहम रोल होगा और वे इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। बॉलीवुड में लगातार हो रहे बदलावों के बीच राजकुमार राव की यह बात इंडस्ट्री के लिए एक गंभीर संकेत देती है कि शायद अब फिल्मों को दिल से बनाने का दौर फिर लौटना चाहिए।