मुंबई: राजकुमार राव इस समय अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं, लेकिन उन पर आरोप लगने लगा कि वह अब ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद फिल्म में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपए की फीस मांगने लगे हैं। इन आरोपों पर अब राजकुमार राव की तरफ से बयान सामने आया है। राजकुमार राव ने अपने बयान में बताया कि हाल ही में उन्हें भी यह पता चला कि खबर चल रही है कि उन्होंने फीस बढ़ा ली है। जिस पर राजकुमार राव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं उन्होंने इस विषय पर क्या कुछ कहा
यूट्यूब चैनल अनफिल्टडर को दिए गए इंटरव्यू में राजकुमार राव ने प्रति फिल्म 5 करोड रुपए चार्ज करने की अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए कहा वह अपने निर्मिता पर बोझ डालने वाले मूर्ख नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं जीवन भर काम करना चाहता हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इतने अमीर नहीं हैं जितना उनके बारे में कहा जाता है। उनके पास 100 करोड़ रूपया नहीं है। बल्कि वह अपने घर की भारी ईएमआई का भुगतान कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो शोरूम में जाए और 6 करोड़ रुपए की कार खरीद लें, मैं 20 लाख की कार से ही अपना काम चला लेता हूं।
ये भी पढ़ें- अरेंज मैरिज की तरह हुई थी सोनाक्षी सिन्हा की दबंग में कास्टिंग, यहां पढ़ें…
राजकुमार राव अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे। फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 850 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही। फिल्म की सफलता के बाद यह कहा जाने लगा कि राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ा ली है। वो प्रति फिल्म 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, लेकिन अब खुद राजकुमार राव की तरफ से बयान सामने आया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मतलब 5 करोड़ रुपए की फीस की जो खबर चल रही थी, वह अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है।