जाट 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunny Deol Upcoming Movie Jatt 2: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और अब इसके सीक्वल ‘जाट 2’ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी नहीं, बल्कि मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी करेंगे।
दरअसल, राजकुमार संतोषी, जो इस वक्त सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ पर भी काम कर रहे हैं, अब ‘जाट 2’ के जरिए उनके साथ दोबारा जुड़ने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए राजकुमार संतोषी को करीब 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी गई है, जो उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी सैलरी मानी जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट 2’ को पीपल्स मीडिया फैक्ट्री और मैथरी मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि गोपीचंद मालिनेनी अपनी अन्य फिल्मों में व्यस्त हैं, इसलिए निर्माताओं ने राजकुमार संतोषी को साइन करने का फैसला लिया। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री से फिल्म की भव्यता और भी बढ़ जाएगी।
आपको बता दें, ‘जाट 2’ की शूटिंग 2026 की दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले पार्ट से भी ज़्यादा एक्शन और इमोशन से भरपूर होगी। पहले पार्ट की बात करें तो, ‘जाट’ में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा ने दमदार भूमिका निभाई थी। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- इस सुपरस्टार को अपना तीसरा बेटा मानते हैं धर्मेंद्र, टीवी शो में किया था खुलासा
2025 में रिलीज हुई ‘जाट’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 104.36 करोड़ की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 118.36 करोड़ तक पहुंचा था। इस जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने फिल्म को एक एक्शन फ्रेंचाइजी में बदलने का फैसला लिया। अब दर्शकों को उम्मीद है कि ‘जाट 2’ में सनी देओल फिर से अपने धमाकेदार एक्शन और दमदार डायलॉग्स के साथ पर्दे पर तहलका मचाएंगे और राजकुमार संतोषी के निर्देशन में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है।