राज कुंद्रा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Raj Kundra Punjabi Film Mehar: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेस वर्ल्ड में अपनी पहचान बना चुके राज कुंद्रा अब अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया हैं। वह अपनी पहली फिल्म ‘मेहर’ के जरिए पंजाबी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राज एक सिख किरदार करमजीत सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने पगड़ी भी धारण की है।
इसी बीच हाल ही में राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने पगड़ी पहनने के अनुभव को अपनी जिंदगी का बेहद खास पल बताया। वीडियो में वह फिल्म के कुछ सीन और बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) पलों के साथ नजर आ रहे हैं।
दरअसल, राज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “मेरी पहली फिल्म ‘मेहर’ में पगड़ी पहनना सिर्फ एक किरदार का हिस्सा नहीं था, बल्कि यह एक ऐसा अनुभव था जिसने मेरी आत्मा को छू लिया। उस पगड़ी का वजन मेरे लिए सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं था, बल्कि यह जिम्मेदारी, सम्मान और सिख धर्म के सिद्धांतों का प्रतीक बन गया।”
उन्होंने यह भी बताया कि अब वह हमेशा अपने बाल ढक कर रखेंगे और सिख धर्म के सिद्धांतों को सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि निजी जीवन में भी पूरी श्रद्धा के साथ अपनाएंगे। राज ने यह अनुभव साझा करते हुए कहा कि पगड़ी ने उन्हें अंदर से मजबूत बनाया और एक ऐसे समुदाय से जोड़ा, जिसे वह बेहद सम्मान देते हैं।
राज कुंद्रा ने फिल्म की टीम को भी धन्यवाद देते हुए लिखा, “मेरे किरदार को जीवंत करने और मेरी पगड़ी बांधने में जो प्यार और समर्पण टीम ने दिखाया, उसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं। आपने मुझे एक नई पहचान दी है।”
ये भी पढ़ें- सैयारा से अजय देवगन की बढ़ी टेंशन! ‘सन ऑफ सरदार 2’ के टिकट के कम किए प्राइज
आपको बता दें, राज कुंद्रा की फिल्म ‘मेहर’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस फिल्म में दर्शकों को राज कुंद्रा का बिल्कुल नया रूप देखने को मिलने वाला है। साथ ही यह फिल्म सिर्फ उनके अभिनय की शुरुआत नहीं है, बल्कि उनके आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक भी बन चुकी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)