'3 इडियट्स' फेम राहुल कुमार ने की तुर्की की केजिबान दोगान से शादी
Rahul Kumar Keziban Dogan Wedding: आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म “3 इडियट्स” (3 Idiots) में छोटे लेकिन यादगार किरदार ‘मिलीमीटर’ को निभाने वाले अभिनेता राहुल कुमार अपनी असल जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। राहुल ने हाल ही में तुर्की की रहने वाली केजिबान दोगान से शादी की है, और उनके इस इंटरनैशनल रोमांस पर फैंस बेहद मजेदार तरीके से चुटकी ले रहे हैं।
पिछले हफ्ते, दिल्ली के पोर्ट्रेट फोटोग्राफर “दरियलस्ट्रीट्स” द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, राहुल कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने तुर्की की केजिबान दोगान से 4 मई को शादी कर ली है। उनकी प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब केजिबान ने 14 साल पहले “3 इडियट्स” देखने के बाद राहुल को मैसेज किया था।
राहुल और केजिबान की प्यारी और अनोखी प्रेम कहानी सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। फिल्म में ‘मिलीमीटर’ के छोटे कद और काम को देखते हुए यूजर्स ने राहुल की इस बड़ी सफलता को मापने के लिए किलोमीटर शब्द का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने दिखाई नए गाने ‘हमार तिरछी नजर’ की धमाकेदार झलक
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक नेटिजन ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “हमारा मिलीमीटर अब किलोमीटर बन गया है”। वहीं, एक अन्य यूजर ने फिल्म के कनेक्शन को जोड़ते हुए लिखा, “आमिर खान का चेला तुर्की में भी है।” इन कमेंट्स से पता चलता है कि राहुल का किरदार आज भी दर्शकों के दिल में कितना ताज़ा है।
वीडियो में, केजिबान दोगान ने खुद बताया कि उनकी मुलाकात की वजह “3 इडियट्स” की वर्ल्डवाइड सक्सेस थी। उन्होंने कहा, “मैंने यह फिल्म देखी थी, वह उसमें एक्टर हैं। मिलीमीटर, तुम्हें पता है? मैंने उन्हें मैसेज किया था, और हमने बात की थी। मुझे लगता है 14 साल पहले।” यह कहानी साबित करती है कि कैसे सिनेमा की पहुंच दूर-दूर तक होती है और कैसे एक छोटा-सा किरदार भी लोगों की जिंदगी बदल सकता है।
राहुल कुमार ने “3 इडियट्स” के बाद कई टीवी शोज में काम किया है, जिनमें धर्मक्षेत्र, नीली छतरी वाले और फिर भी ना माने…बदतमीज दिल शामिल हैं। उन्होंने 2021 में ‘संदीप और पिंकी फरार’ में भी एक छोटा किरदार निभाया था। फिलहाल, वह अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ में एक सपोर्टिंग किरदार निभा रहे हैं।