राहुल फाजिलपुरिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rahul Fazilpuria Firing Case: गुरुग्राम पुलिस ने हाल ही में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग केस और रोहित शौकीन मर्डर केस से जुड़े एक बड़े खुलासे में दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो ये दोनों आरोपी उन वांछित अपराधियों को हथियार मुहैया कराते थे, जिन्होंने फाजिलपुरिया पर हमला और शौकीन की हत्या की साजिश को अंजाम दिया था। अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
26 अगस्त को गुरुग्राम एसटीएफ और अपराध शाखा सेक्टर-31, 43 और मानेसर की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधियों शुभम उर्फ काला, आशीष उर्फ आशु, विनोद उर्फ पहलवान, पदम उर्फ राजा और गौतम उर्फ गोगी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 4 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 18 खाली कारतूस, 6 जिंदा कारतूस और एक इनोवा कार भी बरामद की थी। बताया जा रहा है कि ये आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और गिरफ्तारी के समय पुलिस पर गोलियां भी चलाई थीं।
जांच के दौरान सामने आया कि राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और रोहित शौकीन की हत्या में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ, उन्हें दिल्ली-हरियाणा के दो सप्लायरों ने उपलब्ध कराया था। अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने 31 अगस्त को नजफगढ़ से सुदीप निवासी बख्ताखेड़ा (जुलाना, जींद) और शक्ति निवासी गोपालपुर (दिल्ली) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने हथियार सप्लाई करने की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपी सुदीप के खिलाफ जींद में पहले से ही अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने के तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं शक्ति पर भी पुलिस कई मामलों की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने खास वीडियो किया पोस्ट, बताया कब ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का पहला गाना होगा रिलीज
गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले गुरुग्राम के बादशाहपुर स्थित सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर बदमाशों ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग की थी। इस वारदात में वे बाल-बाल बच गए थे। इसके अलावा, 4 अगस्त को उन्हीं बदमाशों ने उनके करीबी माने जाने वाले रोहित शौकीन की हत्या कर दी थी। पुलिस अब इस पूरे गैंग और उनके नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)