Rahu Ketu Vs Happy Patel Box Office (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Happy Patel Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक अजीब नजारा देखने को मिल रहा है। जहां नई रिलीज हुई फिल्में ‘राहु केतु’ और ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही वेंटिलेटर पर नजर आ रही हैं, वहीं करीब डेढ़ महीने पहले रिलीज हुई ‘धुरंधर’ का दबदबा अब भी बरकरार है। आज मंगलवार, 20 जनवरी को इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पांचवां दिन पूरा किया, लेकिन कमाई के आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे।
फिल्म ‘धुरंधर’ नई फिल्मों के लिए एक ‘ब्लैक होल’ साबित हो रही है, जो अपने आसपास की हर फिल्म की कमाई को लील रही है। हालत यह है कि ‘राहु केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’ का संयुक्त कलेक्शन भी ‘धुरंधर’ के 47वें दिन की कमाई के बराबर नहीं पहुंच पाया है।
वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की जोड़ी वाली फिल्म ‘राहु केतु’ ने 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ‘फुकरे’ जैसी सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे इन कलाकारों से उम्मीदें ज्यादा थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है।
शुरुआती रुझान: फिल्म ने 1 करोड़ की धीमी ओपनिंग की थी। वीकेंड पर मामूली बढ़त (शनिवार 1.65 करोड़, रविवार 1.75 करोड़) दिखी, लेकिन सोमवार से गिरावट शुरू हो गई।
5वें दिन की कमाई: मंगलवार को फिल्म महज 41 लाख रुपये पर सिमट गई।
कुल कलेक्शन: फिल्म का अब तक का कुल नेट कलेक्शन 5.36 करोड़ रुपये हो चुका है।
ये भी पढ़ें- Zakir Khan: 5 साल तक नहीं दिखेगा ‘सख्त लौंडा’, जाकिर खान ने सेहत के चलते कॉमेडी से लिया सन्यास!
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी और वीर दास निर्देशित ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस‘ को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। इस मेटा-कॉमेडी फिल्म का जादू दर्शकों पर बिल्कुल नहीं चला।
मंडे टेस्ट में फेल: फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ कमाए थे, लेकिन पांचवें दिन (मंगलवार) तक आते-आते यह फिल्म सिर्फ 24 लाख रुपये ही जुटा पाई।
कुल कलेक्शन: 5 दिनों के बाद फिल्म का टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 5.04 करोड़ रुपये पर अटक गया है।
जहां नई फिल्में लाखों में संघर्ष कर रही हैं, वहीं रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ अपनी रिलीज के 47वें दिन भी करोड़ों में खेल रही है। मंगलवार को फिल्म ने 1.26 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 827.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनाता है।