साली मोहब्बत फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saali Mohabbat OTT Release: बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार राधिका आप्टे एक बार फिर दर्शकों के लिए दमदार किरदार लेकर आ रही हैं। टिस्का चोपड़ा के निर्देशन में बनी उनकी नई फिल्म ‘साली मोहब्बत’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक इंटेंस सस्पेंस थ्रिलर है, जो दर्शकों को रहस्य और रोमांच की गहराइयों में ले जाएगी।
इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 22 नवंबर 2024 को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI), गोवा में होगा। फिल्म को इसके प्रीमियर से पहले ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और समीक्षक इसे राधिका आप्टे के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक बता रहे हैं।
‘साली मोहब्बत’ में राधिका आप्टे ने स्मिता नाम की महिला का किरदार निभाया है, जो फुरस्तगढ़ नाम के एक छोटे से गांव में रहती है। पहली नजर में उसकी जिंदगी सामान्य लगती है, लेकिन धीरे-धीरे कहानी में ऐसे रहस्य खुलते हैं जो दर्शकों को झकझोर देते हैं। झूठ, विश्वासघात, बेवफाई और हत्या जैसे घटनाक्रमों के बीच स्मिता का जीवन एक खतरनाक मोड़ लेता है।
फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, सस्पेंस और गहराता जाता है। टिस्का चोपड़ा ने निर्देशन में माहिरता दिखाते हुए हर सीन को इतनी बारीकी से गढ़ा है कि दर्शक आखिरी पल तक स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाते। फिल्म का अंत कई सवाल छोड़ जाता है, जो इसे एक सोचने पर मजबूर करने वाली थ्रिलर बनाता है। ‘साली मोहब्बत’ जल्द ही ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है, जिसकी घोषणा प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक पोस्टर जारी कर की। इस फिल्म का निर्माण मनीष मल्होत्रा, ज्योति देशपांडे और दिनेश मल्होत्रा ने किया है।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से आर माधवन का फर्स्ट लुक वायरल, ट्रेलर रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
राधिका आप्टे के साथ फिल्म में अनुराग कश्यप, दिव्येंदु शर्मा, चाहत अरोड़ा, कुशा कपिला और शरत सक्सेना जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी विदुषी तिवारी ने की है, जिन्होंने हर फ्रेम को भावनाओं और सस्पेंस से भर दिया है। अगर आप रहस्य और ड्रामा से भरपूर कहानियों के शौकीन हैं, तो ‘साली मोहब्बत’ आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। यह फिल्म दर्शकों को भावनाओं, धोखे और रहस्यों की भूलभुलैया में ले जाकर एक अविस्मरणीय अनुभव देने वाली है।