मुंबई: ‘पुष्पा 2’ फिल्म में अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। लेकिन फिल्म के रिव्यू कि अगर बात करें तो फहद फासिल महफिल लूटते हुए नजर आए हैं, ऐसी बात निकाल कर सामने आ रही है। कहा यह जा रहा है कि पुष्पा राज और भंवर सिंह का मुकाबला कांटे का हुआ है और कहीं ना कहीं बाजी फहद फासिल मारते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फहद फासिल इससे पहले कम ही फिल्मों में नजर आए हैं, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पुष्पा 2 में उनकी दमदार भूमिका उनके करियर में जबरदस्त उछाल लाने वाली है।
फहद फासिल की अगर बात करें तो वह इम्तियाज अली की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, ऐसा कहा जा रहा है इम्तियाज अली फहद फासिल और तृप्ति डिमरी की एक अनोखी लव स्टोरी लेकर फिल्म के माध्यम से सामने आएंगे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फहद फासिल का करियर इस समय एक नई उड़ान भर रहा है और उनके इस उड़ान में पुष्पा 2 फिल्म ने ईंधन देने का काम किया है। फहद फासिल की अगर बात करें तो वह अपनी बीमारी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं, कुछ समय पहले वह एडीएचडी नाम की बीमारी से पीड़ित थे। वहीं अब वह पुष्पा 2 में बेहतरीन एक्टिंग के लिए चर्चा में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें- पुष्पा 2 द रूल रिव्यू: अल्लू अर्जुन की नेशनल अवार्ड विनिंग परफॉर्मेंस
पुष्पा 2 फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। 5 नवंबर से इसे दर्शक देख पाएंगे 4 तारीख को ही फिल्म का रिव्यू रखा गया था। जिसे देश भर के पत्रकारों और आलोचकों ने देखा है देखने के बाद उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी लिखा है। अधिकतर रिव्यू में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना के बेहतरीन एक्टिंग की बात की गई है, लेकिन कुछ आलोचकों का यह मानना है कि अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 में फहद फासिल ने कांटे की टक्कर दी है और कहीं ना कहीं वह अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज पर भारी पड़ते नजर आए हैं। मतलब यह कहा जा सकता है कि फहद फासिल ने भंवर सिंह के किरदार में नई जान फूंक दी है और इसका श्रेय पूरी तरह से उन्ही को जाता है। यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फहद फाजिल के फिल्मी करियर में पुष्पा 2 एक मील का पत्थर साबित होगी।