हिमाचल प्रदेश पर बनाए गए मजाक वाले वीडियो पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुनीत सुपरस्टार ने मांगी माफी
बिग बॉस ओटीटी में नजर आए पुनीत सुपरस्टार ने हिमाचल प्रदेश को लेकर एक फनी वीडियो बनाया था, वो वीडियो अब उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया है। वीडियो को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुनीत सुपरस्टार को अब अपनी गलती का एहसास हो गया है और वह सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो के जरिए माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ हिमाचल के मंडी जिले में मौजूद थाना सुंदर नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि पुनीत सुपरस्टार ने अपने वीडियो के माध्यम से हिमाचल के लोगों की भावना को आहत किया है और वह अपने वीडियो के माध्यम से हिमाचल को गरीब प्रदेश बताते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को भीख में रुपया दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- ऑस्कर में होता है पक्षपात, लॉबी को लेकर रवि किशन का खुलासा
सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो हिमाचल का परिधान पहने हुए जूता पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में वो हिमाचल के एक शख्स को 10 रुपया देते हुए नजर आ रहे हैं। उनके दोनों ही वीडियो पर हिमाचल के लोग बुरी तरह से नाराज नजर आए और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें हिमाचल के लिए इस तरह का वीडियो बनाने पर ट्रोल किया।
पुनीत की पोस्ट एक यूजर ने लिखा है, तू गरीब होगा हिमाचल के लोग गरीब नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा 10 रुपया देने वाले पता चल रहा है गरीब कौन है। अन्य यूजर्स भी वीडियो को लेकर पुनीत सुपरस्टार की आलोचना करते हुए नजर आए हैं।
पुनीत सुपरस्टार ने एक और वीडियो जारी करके हिमाचल के लोगों से माफी मांगी है और कहा है कि अगर मेरी हरकतों से उनकी भावनाएं आहत हुई हो तो वह तहे दिल से माफी मांगते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने हिमाचल के प्रशासन से भी माफी मांगी है। अब देखना यह होगा कि मामला आगे कहां तक जाता है।
पुनीत सुपरस्टार की अगर बात करें तो वह अजीबोगरीब वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, उनके नाली में लोटपोट होते हुए, अपने शरीर पर कीचड़ लगाते हुए या फिर डेटॉल, फिनाइल और शैंपू लगाते हुए वीडियो को लेकर वह सुर्ख़ियों में आए थे। सोशल मीडिया पर उन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करने लगे थे। इसके बाद वह बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बने और अब भी वह सोशल मीडिया पर इसी तरह के वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।