मुंबई: अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza ) ने पोस्ट की हुई अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी (Avyaan Azaad Rekhi) की तस्वीर फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अदाकारा ने लिखा- ‘A new milestone, a whole lot of love and gratitude always, Thank you for being ours’ अव्यान के इस फोटो पर ग्लोबल आइकॉन प्रियंका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘हेलो बेबी।…’ इसके साथ प्रियंका ने दिल-आंख इमोजी भी शेयर की है।
प्रियंका के अलावा अभिनेत्री करीना कपूर प्रीति जिंटा, बिपाशा बसु, नेहा धूपिया, ताहिरा कश्यप ने दिल के इमोटिकॉन्स पोस्ट करते हुए। दीया मिर्जा के बेटे पर प्यार बरसाया है। देखें तस्वीर-
दीया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी ने पिछले साल मई में अव्यान आजाद का स्वागत किया था। उनका जन्म मई में नियत तारीख से पहले हुआ था। जिस कारण वो कमजोर था।