प्रियामणि (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Priyamani Interview Share Bollywood Experience: दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रियामणि ने बॉलीवुड में अपने करियर के दौरान कई बड़े सितारों के साथ काम करके अनुभव का खजाना जमा किया है। उन्होंने अजय देवगन, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ फिल्मों में काम किया है और अब उन्होंने अपने अनुभव साझा किए हैं।
आईएएनएस के साथ एक विशेष बातचीत में प्रियामणि ने बताया कि इन स्टार्स की वर्किंग स्टाइल बेहद अलग और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, “अजय देवगन, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी में से हर एक सुपरस्टार है। उनकी कार्यशैली अनोखी है और मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि करियर की शुरुआत में ही मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला। अगर मुझे मौका मिले, तो मैं भविष्य में उनके साथ फिर से काम करना चाहूंगी।”
प्रियामणि ने आगे कहा कि इन सभी सितारों ने अपने करियर में कठिन परिश्रम किया है और यह सफलता उनके काबिलियत की वजह से मिली है। उन्होंने उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दी। फिल्म और वेब प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियामणि ने शाहरुख खान के साथ एटली की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जावान’ में काम किया, जिसमें उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया। इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में दिखाई दिए और साउथ की सुपरस्टार नयनतारा ने पुलिस अधिकारी का रोल प्ले किया।
ये भी पढ़ें- OTT पर फैंस को लुभा रही 2 महीने पुरानी फिल्म, रोमांच और सस्पेंस से भरपूर कहानी ने मचाया तहलका
वहीं, अजय देवगन के साथ प्रियामणि ने स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ में काम किया, जो भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम काल और कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी पर आधारित है। इसके अलावा प्रियामणि वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी के साथ सुचित्रा का किरदार निभा चुकी हैं। इस सीरीज का तीसरा सीजन बहुत जल्द रिलीज होगा। नए सीजन में शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस सीजन के रिलीज की संभावना दीपावली के आसपास है।
आपको बता दें, प्रियामणि का मानना है कि इन बड़े स्टार्स के साथ काम करना उनके लिए सीखने और आगे बढ़ने का एक अनुभवपूर्ण सफर रहा है, जो उनके अभिनय और करियर को और मजबूत बनाने में मददगार रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)