एक्टर्स के मौत की भविष्यवाणी करने वाले एस्ट्रोलॉजर पर कार्रवाई की मांग, प्रेडिक्शन सुनकर भड़के लोग
Shah Rukh Khan Death Prediction: बॉलीवुड एक्टर्स और उद्योग जगत से जुड़े लोगों के बारे में भविष्यवाणी करने वाले सुशील कुमार सिंह को सोशल मीडिया पर लोग ढोंगी एस्ट्रोलॉजर बता रहे हैं। उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों की आलोचना की जा रही है और इस तरह के लोगों पर पाबंदी लगाने की मांग भी की जा रही है। सुशील कुमार सिंह ने अपनी भविष्यवाणी में दावा किया है कि डेढ़ साल के अंदर सैफ अली खान और करीना कपूर का तलाक हो जाएगा। इतना ही नहीं सुशील कुमार सिंह ने सलमान खान और शाहरुख खान की मौत का साल भी बता दिया है और यह भी कहा है कि सलमान खान को कुछ दिनों बाद गंभीर बीमारी होने वाली है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने और भी कई सेलिब्रिटीज के बारे में अजीबो-गरीब भविष्यवाणी की है।
सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में सुशील कुमार सिंह ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि डेढ़ साल के भीतर सैफ अली खान और करीना कपूर का तलाक हो जाएगा। उनके ऊपर हमला नहीं हुआ था बल्कि कुछ छिपाया जा रहा था। एस्ट्रोलॉजर महोदय यही नहीं रुके उन्होंने यह भी भविष्यवाणी कर दी की 67 साल की उम्र में सलमान खान दुनिया से रुखसत हो जाएंगे। सलमान खान को ऐसी बीमारी होगी, जिसका नाम भी लोग नहीं लेना चाहते। उन्होंने यह भी कहा कि जिस साल में सलमान खान की मौत होगी उसी साल में शाहरुख खान का भी निधन होगा।
ये भी पढ़ें- केबीसी की पहली महिला होस्ट बन सकती हैं ऐश्वर्या राय, रिटायर होंगे अमिताभ बच्चन!
सुशील कुमार सिंह की अजीबोगरीब भविष्यवाणी सुनकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सुशील कुमार सिंह को ढोंगी बाबा और पाखंडी एस्ट्रोलॉजर कह कर बुला रहे हैं और यह भी बताया जा रहा है कि असली एस्ट्रोलॉजर कभी भी किसी के निधन की डेट को नहीं बताता है और यही भविष्यवक्ताओं का पहला नियम होता है। लेकिन यह धड़ल्ले से लोगों के मौत की खबर को सुना कर लोगों को डरा रहे हैं, यह पाखंड से ज्यादा और कुछ नहीं है। इतना ही नहीं उनकी इस तरह की बयानबाजी पर पाबंदी लगनी चाहिए ऐसी मांग भी लोग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जिस तरह से कॉमेडियंस के फूहड़ मजाक पर लोगों के बवाल करने पर सरकार और पुलिस हरकत में आई थी, वैसे खुले में घूम रहे इन भविष्यवक्ताओं पर नकेल कसी जाती है या नहीं।