बिना प्रयागराज गए खुद की महाकुंभ स्नान की फर्जी फोटो देख गुस्साए प्रकाश राज
Prakash Raj: मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में अमृत स्नान चल रहा है। इसी बीच प्रकाश राज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अमृत स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं। फर्जी फोटो देखकर एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने तस्वीर पब्लिश करने वाले के खिलाफ शिकायत कर दी है। एक्टर ने यूजर को नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी करते हुए प्रकाश राज ने जानकारी दी कि यह तस्वीर फर्जी है। वह महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने नहीं पहुंचे हैं।
प्रकाश राज ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है, उसमें उन्होंने प्रशांत संबरगी नाम के एक्स यूजर की आईडी से पब्लिश की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट को साझा किया है। यह तस्वीर एआई जेनरेटेड तस्वीर है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रकाश राज महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज में अमृत स्नान करते हुए दिखाए गए हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई प्रकाश राज का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इस तस्वीर को इस्तेमाल करते हुए एक पोस्ट एक्स हैंडल पर जारी की और बताया कि यह गलत तस्वीर है।
FAKE NEWS ALERT
the last resort of bigots and coward army of “Feku Maharaj” is to stoop down and spread FAKE NEWS.. even during theire Holy ceremony.. what a SHAME .. Complaint has been filed against the Jokers .. face the consequences #justasking pic.twitter.com/xpftHyrPoA — Prakash Raj (@prakashraaj) January 28, 2025
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस के अस्पताल में भर्ती होने पर भारत में शुरू हुआ दुआओं का सिलसिला
प्रकाश राज इसे शर्मनाक बताते हुए अपनी पोस्ट में लिखा आशा है कि इसके पाप क्षमा कर दिए जाएंगे और दूर हो जाएंगे। इस तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए आगे उन्होंने लिखा यह शर्मनाक है कि लोग महाकुंभ के दौरान फर्जी खबरें फैला रहे हैं। यह एआई जेनरेटेड फोटो है, शेयर करने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी गई है और अब वह इसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे। इस पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि फेकू महाराज के कट्टरपंथियों और कायर सेना फर्जी खबरें फैलाने में मशगूल है, पवित्र समारोह के दौरान भी यह कितनी शर्मनाक बात है।