रिबेल स्टार प्रभास की द राजासाब के टीजर ने VFX के नए मानक स्थापित किए
प्रभास की बहु चर्चित फिल्म द राजा साब 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। यह वही तारीख है जब पुष्पा 2 रिलीज हुई थी। हालांकि पुष्पा 2 से इस फिल्म का कोई कनेक्शन नहीं है। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, फिलहाल फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया गया है, फिल्म निर्देशक मारुति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस फिल्म में चमत्कारी वीएफएक्स देखने को मिलेगा और यह फिल्म वाल्ट डिज्नी की फिल्म जैसा अनुभव देगी।
फिल्म को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह एक फिल्म नहीं है बल्कि एक अनुभव है, जो भारतीय सिनेमा में जबरदस्त बदलाव का प्रतीक है। इसमें प्रभास ने वह किया है जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। वह चुलबुले अवतार में प्रशंसकों को नजर आएंगे। फिल्म में राक्षसों में बदल जाने वाली पेंटिंग और मगरमच्छ के अचानक सामने आने का जो दृश्य है वह दर्शकों को सीट से बांधे रखने में कामयाब होगा। फिल्म को लेकर दावा किया गया है कि यह एक ऐसी काल्पनिक दुनिया में दर्शकों को ले जाएगी जहां से बाहर निकलना उनके हाथ में नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान और आमिर खान की सलमान खान ने की खिंचाई, सिकंदर ने खुद को भी कर दिया रोस्ट
फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त को लेकर भी दर्शकों के बीच दिलचस्पी बनी हुई है। फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म है। प्रभास को इससे पहले हॉरर फिल्मों में नहीं देखा गया है। ऐसे में यह अनुभव उनके और दर्शकों दोनों के लिए नया होने वाला है। फिल्म में वीएफएक्स के माध्यम से दर्शकों के बीच उत्सुकता को बढ़ाने का प्रयास किया गया है। दावा किया जा रहा है कि राजा साब फिल्म साल की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री और विश्व प्रसाद ने मिलकर बनाया है। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज किया जाएगा।