पूनम पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Poonam Pandey To Play Mandodari In Ramleela: दिल्ली की भव्य और प्रसिद्ध लवकुश रामलीला 2025 में इस बार एक्ट्रेस पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाने जा रही हैं। लाल किले पर 22 सितंबर से शुरू होने वाली इस रामलीला को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है। वहीं, पूनम ने अपने रोल को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह इस अवसर को पाकर बेहद खुश हैं और किरदार को पूरी निष्ठा के साथ निभाना चाहती हैं।
वीडियो में पूनम पांडे सफेद कुर्ते में बेहद साधारण लुक में नजर आईं। उन्होंने कहा, “दिल्ली के रेड फोर्ट में होने वाली वर्ल्ड फेमस लवकुश रामलीला में मुझे मंदोदरी का किरदार निभाने का मौका मिला है। यह रावण की पत्नी और एक बेहद अहम पात्र हैं। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।”
पूनम ने आगे यह भी घोषणा की कि वह पूरे नवरात्रि में व्रत रखेंगी ताकि तन और मन दोनों से पवित्र रह सकें और अपने किरदार में गहराई ला सकें। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि इस रोल को पूरी श्रद्धा और समर्पण से निभाऊं। जय श्रीराम।”
हालांकि, पूनम पांडे के इस निर्णय पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन का कहना है कि रामायण पर आधारित धार्मिक प्रस्तुतियों में ऐसे कलाकारों को शामिल किया जाना चाहिए जिनकी छवि सांस्कृतिक रूप से सम्मानजनक हो। वीएचपी ने पूनम के पिछले विवादों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई। इसमें 2011 का वह स्टंट शामिल है जब उन्होंने भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर कपड़े उतारने की बात कही थी और हाल ही में 2024 में उनकी झूठी मौत की घोषणा का मामला भी।
VHP ने कहा कि ऐसी घटनाओं से उनकी पब्लिक इमेज प्रभावित हुई है और धार्मिक आयोजनों में कास्टिंग करते समय न केवल अभिनय बल्कि सांस्कृतिक संवेदनशीलता का भी ध्यान रखना आवश्यक है ताकि भक्तों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
ये भी पढ़ें- Drishyam 3: जॉर्ज कुट्टी की अधूरी कहानी होगी पूरी, शुरू हुई मोहनलाल के दृश्यम 3 की शूटिंग
लाल किले पर होने वाली इस रामलीला में इस बार कई बड़े नाम जुड़ रहे हैं। अभिनेता आर्य बब्बर रावण की भूमिका में दिखेंगे, टीवी एक्टर किंशुक वैद्य भगवान राम की भूमिका निभाएंगे, जबकि रिनी आर्य सीता का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा भाजपा सांसद और गायक मनोज तिवारी परशुराम के रूप में मंच पर नजर आएंगे। इस विवाद और उत्सुकता के बीच अब दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पूनम पांडे मंदोदरी के रूप में किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।